बीजेपी के झाबुआ जिला अध्यक्ष पर महिला ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 8:32 AM IST

Laxman Singh Nayak

झाबुआ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पर एक महिला ने प्रताड़ना का आरोप लगा है. महिला ने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले से की है.

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पर महिला प्रताड़ना का आरोप लगा है. मामला आदिवासी बहुल झाबुआ जिले का है. जहां जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पर बामनिया की एक महिला ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. रविवार को महिला ने अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा कर लिखित शिकायत की और भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस शिकायत से पहले महिला के पति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की थी. जिसमें उसने बीजेपी नेताओं और भाजपा जिलाध्यक्ष से खतरा बताते हुए उसे न्याय दिलाने की मांग की थी.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की
बीजेपी जिलाध्यक्ष पर महिला प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास रावत ने इसे भाजपा नेताओं का असल चेहरा बता दिया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक और महिला सुरक्षा की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर उनके नेता महिलाओं को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहे.

झाबुआ दौरे पर पहुंचे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीनिवास रावत ने इस मामले को लेकर कहा है कि जो सरकार महिला हितैषी होने का दावा कर रही है, उसी सरकार के नेता ऐसा करते हैं. ऐसे लोगो को जिले की कमान दी जाती है, तो उनका चरित्र सामने आ जाता है. रावत ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन से ऐसे लोगों से पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की है.

Laxman Singh Nayak
नेता के साथ लक्ष्मण सिंह नायक
महिला ने कहा बच्चों की चिंता सता रही है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद सिंह वास्कले से शिकायत करने पहुंची महिला का कहना है कि इस शिकायत के बाद उन्हें अब परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. महिला ने कहा कि वह जिला अध्यक्ष के काफी डरी हुई है और उनका नंबर भी उसने ब्लॉक कर दिया है. बीजेपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि उसे पुलिस से उम्मीद है कि वह भाजपा के नेता के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.