पुलिस को तराजू छीनना पड़ा भारी, सब्जी विक्रेता ने चाकू से किया हमला, घायल

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:05 PM IST

r snatching scales

जबलपुर में गुरुवार को पुलिस पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के दौरान एक सब्जी विक्रेता ने हमला कर दिया. हादसे में एक पुलिसकर्मी के सीने में चाकू घोंप दिया. पुलिसकर्मी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर गाइडलाइन का पालन कराना पुलिस को भारी पड़ गया. दरअसल, गुरुवार को गढ़ा बाजार में पुलिस ने कई सब्जी विक्रेताओं के सब्जी तौलने वाले तराजू छीन लिए. पुलिस सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही थी, तभी एक सब्जी विक्रेता ने आवेश में आकर पुलिस आरक्षक पर चाकू से उसके सीने पर हमला कर दिया. हमले में आरक्षक को सीने में चोट आई है. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है.

चाकू मारकर किया घायल.

तराजू छीनना पड़ा पुलिस आरक्षक को पड़ा महंगा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को कलेक्टर के निर्देश पर गढ़ा बाजार में पुलिस सब्जी विक्रेताओं को एक जगह खड़े होने से मना कर रही थी. तभी कुछ सब्जी विक्रेता ऐसे थे जो कि बार-बार एक ही स्थान पर आकर खड़े हो जाते थे, जिसके चलते कई सब्जी विक्रेताओं का पुलिस ने तराजू छीन लिया. पुलिस आरक्षक अजय श्रीवास्तव जब सब्जी विक्रेता से तराजू छीन रहा था. तभी उसने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर दिया. आरोपी आहिद उस्मानी मौके से फरार हो गया है.

घायल पुलिसकर्मी को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
पुलिस आरक्षक के साथ चाकू बाजी की घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राकेश तिवारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां घायल आरक्षक की सर्जरी और सोनोग्राफी की जा रही है. बहरहाल आरक्षक अजय श्रीवास्तव की हालत खतरे से बाहर है.

Video viral: पुलिस को दुकानें बंद कराना पड़ा भारी, महिलाओं ने बरसाए पत्थर

आरोपी हुआ मौके से फरार
गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक को चाकू मारने के बाद आरोपी आहिद उस्मानी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी आहिद उस्मानी आदतन अपराधी है. जिसके कई और मामले भी कोर्ट में चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.