Rahat Roti: रोजगार के साथ लोगों का पेट भी भर रही राहत रोटी, कोरोना काल में बनी मददगार

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:26 AM IST

rahat roti

कोरोना वायरस के संकट काल में दो रिटायर्ड कर्मचारी लोगों की पहली लहर के बाद से अनवरत मदद कर रहे हैं. दोनों कर्मचारी बेरोजगार हुए लोगों को न सिर्फ रोजगार दे रहे हैं बल्कि राहत रोटी के नाम से चलाए गए अभियान के तहत गरीब लोगों रोटियां प्रदान कर रहे हैं.

जबलपुर। कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट काल के दौरान बहुत से लोगों की नौकरियां छूट गईं. बड़ी तादाद में लोग दाने-दाने को तरस गए. जब कोरोना वायरस की पहली लहर आई थी, तब प्रशासन समाज राजनीतिक पार्टियां (MP Political Parties) लगभग सभी लोग भोजन बांट रहे थे, क्योंकि बहुत सारे गरीबों को काम नहीं मिल रहा था. लोगों को राशन के लाले पड़े हुए थे. उस दौरान शुरू हुआ सिलसिला कुछ दिनों तक चला और फिर बंद हो गया, लेकिन इसी संकट काल (Corona Pandemic) में राहत रोटी नाम से कुछ स्टॉल शहर में नजर आए. सभी को ऐसा लग रहा था कि एक-एक करके जब फ्री भोजन (Free Food to poor) देने वाले कार्यक्रम बंद हो गए तो यह राहत रोटी (Rahat roti providing cheapest bread) भी बंद हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज भी राहत रोटी लोगों को राहत दे रही है.

राहत रोटी लोगों की कर रही मदद.

दो रिटायर्ड कर्मचारियों की पहल
विजयनगर इलाके में रहने वाले दो रिटायर्ड कर्मचारियों (Retired Employee) ने कोरोना वायरस के संकट काल के दौरान लोगों की मदद करने के उद्देश्य से एक विचार बनाया कि वह एक किचन शुरू करेंगे, जिसमें ऐसी महिलाएं जिन का काम कोरोना वायरस की वजह से छूट गया है, उन्हें रोटी बनाने का काम सौंपा जाएगा. इसके लिए कुछ मशीनें (Roti making machine) भी तैयार की गईं और किचन तैयार हो गया. फिर इन बनी हुई रोटियों को बेचने के लिए सड़क पर स्टॉल लगाए गए. इसमें कुछ बेरोजगार (Unemployment in mp) लोगों को काम पर रखा गया.

रोटी से रोजगार
शुरुआत में कुछ पैसा इन रिटायर्ड कर्मचारियों ने लगाया इसके बाद इन लोगों ने इस पूरे सिस्टम को बिना किसी लाभ के शुरू किया. इस पूरे सिस्टम में रोटी का दाम लगभग दो रुपये तय किया. इससे काम करने वाली महिलाएं और रोटी बेचने वाले लड़कों को लगभग 5000 रुपये प्रति माह की बचत होने लगी. इसमें रोटी बनाने के दौरान आटा रसोई गैस जैसी लागत भी निकल रही है. फिलहाल राहत रोटी के दो काउंटर से लगभग 1000 रोटियां बिक जाती हैं.

गरीबों के लिए सहूलियत
रोटी बेचने वाले युवक का कहना है कि यह एक इज्जत का काम है, लोग हमारे साफ-सुथरे तरीके से खुश हैं. बहुत सी कामकाजी महिलाएं और बाहर से शहर में पढ़ने आए छात्र-छात्राएं अकेले रहने वाले कामकाजी लोग और बहुत से मजदूर रोटियां खरीद कर ले जाते हैं.

सरकारी योजनाओं से बेहतर
सरकार ने कई बार कोशिश की कि 5 या 10 रुपये में लोगों को पेट भर भोजन दिया जाए, लेकिन अक्सर होता यह है कि सरकार की यह योजना कुछ दिनों तक चलती है और फिर बंद हो जाती है. या फिर इसमें ऐसी क्वालिटी नहीं होती, जिससे आम आदमी इसका इस्तेमाल कर सके. राहत रोटी के मामले में ऐसा नहीं है. इसकी क्वालिटी (Food Quality in Jabalpur) पर अब लोगों को भरोसा हो रहा है, सामान्य आदमी को यह सुविधा अच्छी लग रही है.

लॉकडाउन से राहत मिलते ही रोजी- रोटी की तलाश में निकले बंजारा समुदाय के लोग

रोजगार के और सेवा के कई तरीके लेकिन इन रिटायर कर्मचारियों का सेवा करने का यह तरीका लोगों को अच्छा भोजन तो उपलब्ध करा ही रहा है. वहीं 10 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. जिस तरीके से रोटियों की मांग आ रही है, इसमें शहर के और इलाकों में इसकी उपलब्धता बुलाने के लिए लोगों की जरूरत है. रोजगार के घटते अवसरों में यदि लोग इस तरह से प्रयोग करें तो बहुत से लोगों को रोजगार मिल सकता है.र्ट

Last Updated :Sep 25, 2021, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.