Jabalpur Murder Mystery पुलिस सुबूत के साथ सोमवार को कोर्ट में हेमंत को करेगी पेश, एटीएम से पैसे निकालने पर फंसा आदतन अपराधी

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:06 AM IST

Crime news police will present hemant in court with evidence

अपराधी चाहे जितना भी vicious क्यों न अपने गुनाओं के निशान वह अवश्य छोड़ जाता है. ऐसे ही निशान जबलपुर मेखला रिसोर्ट में युवती के murder के संबंध में उसके Freak lover हेमंत भदौड़े ने छोड़े थे. पुलिस जिसे गुजरात का अभिजीत पाटीदार समझकर तलाश कर रही थी वह नाशिक का हेमंत निकला था. हर 12 घंटे में अपनी लोकेशन बदलने वाला शातिर हेमंत यह भूल आधुनिक तकनीक यानी सर्विंलास के जरिये भी उस तक पहुंचा जा सकता है. जब आखिरी बार हेमंत ने युवती के एटीएम से राजस्थान में पैसे निकाले तो वहीं जाकर उसे पुलिस टीम ने धर दबोचा. बहरहाल के हत्या के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस बरामद किए सुबूतों के साथ सोमवार को उसे अदालत में पेश करेगी. (Crime news police will present hemant in court with evidence)

जबलपुर। जिले के मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर 5 में 8 नवंबर को हुई एक युवती की हत्या के 10 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिरोही से Arrested कर लिया है. तिलवारा पुलिस के द्वारा तीन दिन की police remand मांगी गई थी. कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड ही तिलवारा पुलिस को दी थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस आरोपी को लेकर मेखला रिसोर्ट पहुंची और सीन रिक्रिएट किया गया. इसके बाद आरोपी द्वारा छिपाए गए हत्या के सुबूत एकत्रित करने के लिए सिवनी के लखनादौन पहुंची. जहां झाड़ियों में छिपाए गए खून से सने कपड़े पुलिस ने जब्त किए. साथ ही आरोपी से हत्या के मामले में सघन पूछताछ की गई. हत्याआरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके अलावा आरोपी द्वारा बताए गए एक अन्य नाम राजेंद्र कुमार को भी पुलिस पटना से जबलपुर लेकर आएगी. यहां उससे भी सघन पूछताछ की जाएगी. (jabalpur murder mystery)

एटीम से पैसे निकालने पर फंसा आरोपी कातिलः पूरे मामले में सबसे खास बात यह है की जिस आरोपी को अब तक पुलिस अभिजीत पाटीदार के नाम से खोज रही थी, वह आरोपी हेमंत भदौडे़ निकला. जो महाराष्ट्र के नाशिक का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के सिहोरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने accused के पास से एक लाख 52 हजार रुपए नकद,मृतक युवती का एटीएम कार्ड,सोने की चेन,कान की बाली जब्त की है. आरोपी युवती के ATM card से लगातार पैसे निकाल रहा था और यही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण भी बना है. पुलिस को हेमंत की आखिरी लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी. आरोपी ने अजमेर के एक एटीएम से पैसे निकाले और जैसे ही पुलिस को एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी मिली, पुलिस ने तत्काल अपनी टीम को राजस्थान रवाना कर दिया. यहां राजस्थान पुलिस की मदद से पुलिस ने सीहोरी इलाके से आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है. (Murderer trapped for withdrawing money from atm)

जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या, खंडवा में मिली गुजराती दोस्त की लोकेशन

आदतन अपराधी है हेमंत भदौड़ेः जबलपुर IG ने प्रेस काफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया था. आईजी ने बताया हेमंत आदतन अपराधी है और इस हत्याकांड के पहले भी कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुका है. पुलिस को Astray करने के लिए सोशल मीडिया पर video viral किया था और अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताया. जब जबलपुर में भी आरोपी के खिलाफ कई मामलों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने fingerprint की मदद से आरोपी की असली पहचान का पता लगा लिया. हेमंत ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या की थी और फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. हत्या करने के बाद वह रायपुर, नागपुर, चंडीगढ़ और फिर राजस्थान के अजमेर तक पहुंच चुका था. हेमंत हर 12 घंटे में अपनी लोकेशन बदल रहा था और इसीलिए पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में वक्त लग गया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. हेमंत पर Fraud समेत दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. (Hemant bhadore is a habitual criminal)

हेमंत पर पूर्ण विश्वास करने लगी थी शिल्पाः इस पूरे मामले की जांच अधिकारी रही CSP Priyanka Shukla ने बताया कि आरोपी लगभग 3 महीने पहले जबलपुर आया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात शिल्पा झारिया से हुई. मुलाकात प्रेम संबंधों में बदल गई जिसके बाद शिल्पा झारिया आरोपी हेमंत पर पूर्ण विश्वास करने लगी थी. यही वजह रही कि शिल्पा के ATM card और पिन कोड भी आरोपी के पास था. जिसका फायदा उसने जमकर उठाया. 6 नवंबर को हेमंत के साथ युवती अपनी मनमर्जी से रिसोर्ट के कमरे में गई थी. जहां आरोपी ने बेवफाई के शक पर युवती की हत्या कर दी. (shilpa started trusting hemant completely)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.