जबलपुर में जूनियर डॉक्टरों पर जानलेवा हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:37 AM IST

Netaji Subhash Chandra Bose Medical College

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर (Attack on Junior Doctors) अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया, गणेश जी की प्रतिमा (Ganesh Chaturthi Worship) लेकर डॉक्टर हॉस्टल जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया, पुलिस जांच में जुट गई है.

जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) में अध्ययनरत चार जूनियर डॉक्टरों के ऊपर प्राणघातक हमला (Attack on Junior Doctors) हुआ है, ये हमला उनके ऊपर उस दौरान हुआ, जब वे अपने दोस्तों के साथ गढ़ा बाजार से भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदकर हॉस्टल में स्थापित करने जा रहे थे, जैसे ही यह जूनियर डॉक्टर्स हॉस्पिटल के सामने पहुंचे, आठ से 10 लोग हथियारों से लैस होकर उनके पास पहुंचे और विवाद करने लगे, कुछ ही देर में यह विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर जख्मी कर दिया, फिर मौके से फरार हो गए.

शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया रेप, फिर दोस्तों से करवाया गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

करना था गणेश प्रतिमा की स्थापना

हॉस्टल नंबर एक में रहने वाले जूनियर डॉक्टर्स हर साल हॉस्टल में गणेश प्रतिमा की स्थापना (Ganesh Chaturthi Worship) करते हैं, इस वर्ष भी सभी जूनियर डॉक्टर मिलकर गणेश प्रतिमा खरीदने शहर गए हुए थे, वापस जब वे लोग ढोल-नगाड़ों के साथ अपने हॉस्टल के सामने पहुंचे, तभी कुछ अज्ञात युवक पहुंचे और उनसे विवाद करने लगे. विवाद के बाद अचानक ही युवकों ने चाकू निकाले और चार जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया, इस हमले में चारों जूनियर डॉक्टरों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर

जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) पर हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल गढ़ा थाना पुलिस के साथ हॉस्टल नंबर एक पहुंचे, जहां उन्होंने मौके पर पड़े कुछ अहम सबूतों को इकट्ठा किया, इसके अलावा घायल हुए जूनियर डॉक्टरों से भी एएसपी ने पूछताछ की है, घायल जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हमलावर कौन हैं, वह उन्हें नहीं जानते, फिलहाल पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

गौर क्षेत्र से बाइक से आए थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार होकर जूनियर डॉक्टरों पर हमला (Attack on Junior Doctors) करने वाले सभी आरोपी गौर थाना क्षेत्र के टेमर भीटा के रहने वाले हैं, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जूनियर डॉक्टरों का इन आरोपियों से क्या संबंध है और क्या इनका विवाद हुआ था, बहरहाल घायल चारों जूनियर डॉक्टरों की हालत खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.