Jabalpur Mayor Election 2022 : बीजेपी को जेपी नड्डा के ससुराल में मिली सबसे बड़ी हार, कांग्रेस ने 43 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 4:01 PM IST

Congress got Sanjeevani in Jabalpur

मध्यप्रदेश के अधिकांश नगर निगम व नगरपालिकाओं में शानदार जीत हासिल करने वाली बीजेपी को जबलपुर में करारा झटका लगा है. जबलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जीत चुके हैं. यहां से महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने बीजेपी प्रत्याशी को 43 हजार से ज्यादा मतों से हराया. (Congress got Sanjeevani in Jabalpur) (Congress Invincible lead on over BJP) (Congress 40 thousand over BJP)

जबलपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जबलपुर में संजीवनी मिल गई है. जबलपुर से महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने बंपर जीत दर्ज की है. वह निर्णायक 43 हजार से ज्यादा मतों से जीते. इससे कांग्रेस में जश्न मनना शुरू हो गया है. विजयी प्रत्याशी अन्नू ने अपने काम की प्राथमिकताएं भी गिनाईं,

बीजेपी पर 40 हजार से ज्यादा की अजेय बढ़त

इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी : लगभग जीत चुके कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा है कि जनता से प्यार की उम्मीद थी, लेकिन इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि जबलपुर को सबसे सुंदर व्यवस्थित शहर बनाना मेरी प्राथमिकता है. महापौर बनने पर पहली फाइल साइन करूंगा नर्मदा शुद्धिकरण की. नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों को रोकना मेरा पहली प्राथमिकता है.

Congress Invincible lead on over BJP
बीजेपी पर 40 हजार से ज्यादा की अजेय बढ़त

Khandwa Mayor Election 2022: 5वीं बार फिर महापौर पद पर BJP का कब्जा, अमृता यादव जीतीं

भाजपा प्रत्याशी अपने वार्ड में ही हारे : भाजपा महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार के वार्ड में ही भाजपा की करारी हार हो गई. यहां से कांग्रेस के अमरीश मिश्रा 2680 वोट से जीते. वार्ड क्रमांक 64 से कांग्रेस से बागी प्रत्याशी राजेश यादव की पत्नी ऋतु यादव जीती. वह निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं. वार्ड नंबर 32 से कांग्रेस के पार्षद कैंडिडेट अमरीश मिश्रा जीत चुके हैं. वहीं, नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर की पत्नी चुनाव में हार गई हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM के दो पार्षद जबलपुर में जीत गई हैं. शमां परवीन मतीन वार्ड 49 से और कुमारी समरीन कुरैशी ने वार्ड 51 से जीत हासिल की है. (Congress got Sanjeevani in Jabalpur) (Congress Invincible lead on over BJP) (Congress 40 thousand over BJP)

Last Updated :Jul 17, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.