इंडिगो की फ्लाइट से अमेरिका से इंदौर लोट रही महिला के साथ हुई छेड़छाड़, पुलिस ने मामला किया दर्ज

इंडिगो की फ्लाइट से अमेरिका से इंदौर लोट रही महिला के साथ हुई छेड़छाड़, पुलिस ने मामला किया दर्ज
इंदौर में अमेरिका से लौट रही एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इंदौर। मध्य प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर कई तरह के कानून बनाए गए हैं. उसके बावजूद भी महिलाओं के साथ वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक ताजा मामले में अमेरिका से लौट रही महिला के साथ फ्लाइट में बैठे हुए एक पैसेंजर द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है. जिस पर से पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला यह है कि एक महिला निजी काम से अमेरिका गई हुई थी. उसके बाद वह अमेरिका से फ्लाइट पकड़ने के बाद उदयपुर पहुंची उदयपुर से इंदौर शहर आने के लिए इंडिगो फ्लाइट से शहर में आ रही थी कि तभी महिला के पीछे वाली सीट में बैठे हुए व्यक्ति द्वारा कुछ गलत हरकत की गई. जिसका महिला ने प्लेन में भी विरोध किया. सिक्योरिटी गार्ड और अन्य प्लेन के कर्मचारियों की इसकी शिकायत की जिसके बाद पूरे मामले में सुरक्षा के लिहाज से महिला को समझाइश दी गई.
उसके बाद जब महिला एयरपोर्ट पर पहुंची तो उसने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही प्लेन के सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से महिला की पिछली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति की जानकारी लेने की बात कही. इस आधार पर उस व्यक्ति को पकड़ा जाकर कार्रवाई की जाएगी. कहीं न कहीं महिलाओं के साथ रोड पर तो हमेशा हरकत सामने आती है.
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का मामला: इंदौर में युवती के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के तहत राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला द्वारा एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है. इसमें युवती ने आरोप लगाया कि बदमाश द्वारा युवती के मां के गए सोने चांदी के गहने भी ले गया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया है. युवती ने शिकायत की है कि एक बदमाश युवक द्वारा पहले युवती का एक अश्लील वीडियो बना लिया गया और उसके बाद उस वीडियो के आधार पर रूपयो की डिमांड करने लगा. नहीं देने पर सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देता था. इससे डरकर युवती ने 54000 नगर राशि बदमाश को दे दी थी और उसके बाद यहां पर भी बदमाश नहीं माना और युवती से उसी के मां के जेवरात की डिमांड कर दी.
जिसके बाद युवती से बदमाश द्वारा सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया और इसी आधार पर युवती ने पूरे मामले में बदमाश से परेशान होकर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
