PM Modi Road Show Indore : इंदौर में आज प्रधानमंत्री का रोड शो, इंदौरी स्टाइल में होगा स्वागत, तैयारी में जुटे BJP नेता

PM Modi Road Show Indore : इंदौर में आज प्रधानमंत्री का रोड शो, इंदौरी स्टाइल में होगा स्वागत, तैयारी में जुटे BJP नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक रोड शो करेंगे. रोड शो शाम को 6 बजे से शुरू होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ ही नगर निगम और पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया. बीजेपी नेता भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी का स्वागत इंदौरी स्टाइल से किया जाएगा. PM Modi Road Show Indore
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट का जायजा लेने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय राजवाड़ा पहुंचे. विजयवर्गीय ने राजवाड़ा से बड़ा गणपति चौराहे तक पूरे रूट का जायजा लिया और जगह-जगह जो कमी नजर आई, उसे पूरी करने के निर्देश दिे. इसमें मुख्य तौर पर रोड शो रूट पर नजर आने वाली बिल्डिंग की सजावट और अधिक करने के निर्देश शामिल हैं. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने खुद बैरिकेड पर भाजपा का झंडा बांधा. PM Modi Road Show Indore
बैरिकेड को भगवा कलर से ढंका : बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक सड़क के दोनों और लगे बैरिकेड को भगवा कलर के परदे से कवर किया गया है. विजयवर्गीय के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर भी मौजूद रहे. मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और वह इंदौर आ रहे हैं. इंदौर की जनता भी उन्हें देखना और आशीर्वाद देना चाहती है. आज देश तेज गति से प्रगति कर रहा है, उसमें मोदी की बहुत बड़ी भूमिका है. मोदी जी आ रहे हैं तो इंदौर को सजना चाहिए, अच्छा लगना चाहिए. PM Modi Road Show Indore
विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी : विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे भी इंदौर स्वच्छ भारत का एक बड़ा उदाहरण है, लेकिन फिर भी इस रोड शो को हम और ज्यादा इंदौरीपन कैसे दे सकते हैं, उसके लिए हम काम कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी का अधिकतर रोड शो क्षेत्र क्रमांक एक में ही है. यहीं से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव मैदान में हैं और उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यही कारण है कि कैलाश विजयवर्गीय ने रोड शो में फेरबदल करवा कर अपनी विधानसभा सीट का हिस्सा ज्यादा जुड़वाया है. PM Modi Road Show Indore
