पैर से वोटिंग, मतदान नहीं करने वालों को दिया संदेश, इंदौर में पोलिंग दल देखकर हैरान

पैर से वोटिंग, मतदान नहीं करने वालों को दिया संदेश, इंदौर में पोलिंग दल देखकर हैरान
लोकतंत्र के महापर्व पर विक्रम अग्निहोत्री ने सबको हैरान कर दिया. इंदौर के एक पोलिंग बूथ पहुंचे तो मतदान कर्मचारी देखकर हैरान हो गए कि यह तो दिव्यांग है और इसके दोनों हाथ नहीं है कैसे वोटिंग करेंगे यह. लेकिन जब विक्रम ने उन्हें बताया कि वह हर काम पैर से करते हैं और यहां भी वोटिंग से लेकर सिग्नेचर तक पैर से ही करेंगे.विक्रम के इस जज्बे को देखकर यहां मौजूद लोग उन्हें सैल्यूट करने से अपने आपको रोक नहीं पाए.
इंदौर। प्रदेश भर में हर वर्ग और तबके ने मतदान किया,युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान केन्द्र पहुंचे. व्हीलचेयर और वॉकर के सहारे पहुंचकर वोट दिया.बावजूद इसके विक्रम के इस जज्बे को देखकर आपका दिल भी सैल्यूट करने को कहेगा और हुआ भी कुछ ऐसा. उनके वोटिंग करने के अंदाज को देखकर पूरी पोलिंग टीम ने दिल से उनकी तारीफ की.
पैर से डाला वोट: इंदौर के विक्रम अग्निहोत्री लोकतंत्र के महापर्व में मतदान का फर्ज निभाना नहीं भूलते. स्कीम नंबर 78 स्थित घर से इटमा स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान पोलिंग सेंटर में जैसे ही विक्रम अग्निहोत्री पहुंचे वैसे ही पोलिंग कर्मचारी यह देखकर हैरान रह गए कि विक्रम अग्निहोत्री हाथ नहीं होने के कारण कैसे मतदान कर पाएंगे. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद टीम को बताया कि वह न केवल मतदान बल्कि हर काम हाथ से करते हैं इसके बाद उन्होंने अपने शर्ट की पॉकेट में रखा वोटर आईडी और मतदाता पर्ची पैर से निकलकर टेबल पर रख दी. उन्होंने पोलिंग के लिए जरूरी रजिस्टर पर न केवल अपने हस्ताक्षर किए बल्कि अपने पैर के अंगूठे में मतदान का चिन्ह लगवाया. इसके बाद मतदान किया.
हैरान रह गए पोलिंग कर्मचारी: पैर से वोटिंग करते देखकर पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारी हैरान रह गए. विक्रम के हौसले और उन्हें मतदान करते देखकर न केवल अन्य मतदाता बल्कि पोलिंग पार्टी भी उन्हें सेल्यूट करके तालियां बजाती नजर आई.
मतदान नहीं करने वालों को संदेश: विक्रम अग्निहोत्री से ऐसे मतदाताओं को सीख लेना चाहिए जो मतदान करने नहीं जाते. विक्रम का कहना है कि जो लोग सामान्य होते हुए भी मतदान नहीं कर पाते उनके लिए मेरी छोटी सी कोशिश और एक सीख है क्योंकि अब भारत निर्वाचन आयोग ने भी मतदान को बहुत आसान बना दिया है. इस दौरान पीठासीन अधिकारी यशोधरा जैन ने कहा विक्रम अग्निहोत्री न केवल मतदाताओं के लिए बल्कि पूरी मतदान प्रक्रिया के लिए एक मिसाल हैं.
ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं विक्रम: विक्रम अग्निहोत्री देश के पहले ऐसे दिव्यांग हैं जिन्हें भारत सरकार ने पैर से वाहन चलाने का नेशनल ड्राइविंग लाइसेंस दिया है. इतना ही नहीं विक्रम के पैरों से हर काम करने के जज्बे की बदौलत उन्हें देश भर में तरह-तरह के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.बीते चुनाव में उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने भी ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
