Indore Court अपनी पत्नी को एक साल तक बंधक बनाकर प्रताड़ना, कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:40 PM IST

Torture wife hostage

महिलाओं पर अत्याचार की घटना लगातार बढ़ रही हैं. इंदौर के न्यायालय ने एक मामले में 12 वर्ष के मासूम बच्चे के बयान पर मां-बेटे को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. आरोपी पति पर महिला को बंधक बनाने व मारपीट करने को लेकर पुलिस को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. Indore district court, Torture wife hostage, court strict on police

इंदौर। ये मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. जहां क्रूर मानसिकता वाले पति द्वारा अपनी पत्नी को एक वर्ष से बंधक बनाकर रखा जा रहा था. लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी. इसकी शिकायत एरोड्रम थाना क्षेत्र में बारह वर्ष के मासूम बच्चे ने की थी. मासूम बच्चे ने अपनी मां को बंधक से मुक्त कराने के लिए जिला न्यायालय में याचिका लगाई थी.

कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार

कोर्ट ने लिया संज्ञान : कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए महिला बाल विकास अधिकारी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. महिला बाल विकास की जांच में आरोप सही पाए जाने पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए आरोपी पति से मां और मासूम बच्चे को सुरक्षा देने निर्देश दिए. साथ ही क्रूर मानसिकता वाले पति पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए हैं. गौरतलब है कि आरोपी अपनी पत्नी को बंधक बनाने के साथ साथ उसकी पिटाई भी करता था.

73 की उम्र में महिला को मिला पत्नी का दर्जा, कोर्ट ने पति को हड़काया और कहा- गुजारा भत्ता भी दे

मासूम बालक भी पिता से प्रताड़ित : वहीं अपने 12 वर्ष के बालक को गलत महिलाओ के ठिकाने पर ले जाया जाता था, जिससे प्रताड़ित मासूम बच्चे ने अपनी मां के साथ पूरे मामले को लेकर इंदौर जिला न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था. अधिवक्ता कृष्णकुमार कन्हरे का इस मामले में कहना है कि कोर्ट ने मां और बेटे को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं. Indore district court, Torture wife hostage, court strict on police

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.