इंदौर में डिप्रेशन से जूझ रहा बुजुर्ग मजदूर सुसाइड करने के लिए चढ़ा बिजली के टॉवर पर

इंदौर में डिप्रेशन से जूझ रहा बुजुर्ग मजदूर सुसाइड करने के लिए चढ़ा बिजली के टॉवर पर
इंदौर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग सुसाइड करने के लिए बिजली के टॉवर पर चढ़ गया. आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस द्वारा उसे काफी समझाया गया. इसके बाद बुजुर्ग को टॉवर से नीचे उतारा गया.
इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग बिजली के टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा. जैसे ये दृश्य वहां से गुजर रहे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामला असरावद खुर्द का है. बुजुर्ग मजदूर वेर सिंह बिजली के टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. मौके पर मौजूद रहवासियों के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर र बुजुर्ग को समझाइश देकर नीचे उतारा. बुजुर्ग वेर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से दमोह का रहने वाला है.
अकेला रहता है बुजुर्ग : दमोह से वह इंदौर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा है. 3 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई. उसकी बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया. फिलहाल वह अकेला रहता है. वह अपने एक दोस्त के पास देवगुराडिया में रहता है. पिछले काफी दिनों से अकेलेपन के कारण वह डिप्रेशन में रहता है. इस दौरान उसे जीवनयापन के लिए जूझना पड़ रहा है. परेशान होकर वह बिजली के टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था.
भूखा था, पुलिस ने खाना खिलाया : ये घटना 17 नवंबर की है. लोग मतदान के दौरान व्यस्त थे. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बुजुर्ग को बिजली के टॉवर पर चढ़ते देख लिया. पुलिस ने उसे समझाकर टॉवर से उतारा. चूंकि वह बहुत भूखा था. इसलिए पुलिस ने सबसे पहले उसे होटल में ले जाकर खाना खिलाया. साथ ही पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की. एसीपी आशीष पटेल ने बुजुर्ग की काउंसलिंग की. अब पुलिस द्वारा वृद्ध आश्रम में भी बुजुर्ग को रखने की व्यवस्था की जा रही है.
