Indore Black Marketing:भारत-न्यूजीलैंड वनडे के टिकट ब्लैक करते दो धरे गए, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए 5 टिकट
Updated on: Jan 19, 2023, 11:04 PM IST

Indore Black Marketing:भारत-न्यूजीलैंड वनडे के टिकट ब्लैक करते दो धरे गए, क्राइम ब्रांच ने जब्त किए 5 टिकट
Updated on: Jan 19, 2023, 11:04 PM IST
मध्यप्रदेश के इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच आगामी 24 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो लोगो को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 टिकट भी जब्त किए हैं. क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है. उसे उम्मीद है कि आगे और भी लोग चंगुल में फंस सकते हैं.
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आगामी 24 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट मैच के टिकट 4 गुना महंगे दाम में बेचने वाले दो आरोपीयो को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पांच टिकट पुलिस ने जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.
12 जनवरी को बुक हो चुके हैं ऑनलाइन टिकटः दरअसल इंदौर में 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय मैच खेला जाना है. जिसको लेकर लगातार टिकटों की कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. ऑनलाइन के माध्यम से 12 जनवरी को 3 मिनट में सभी टिकट बुक हो चुके है. वहीं मैच के टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए इंदौर क्राइम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है. इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसना शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेतु ब्रिज के पास मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
MP: इंदौर के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार टीम इंडिया में, चोटिल श्रेयस अय्यर के स्थान पर मिला मौका
पकड़े गए आरोपियों से 5 टिकट जब्त किएः पकड़े गए आरोपी गर्व जैन कनाडिया थाना क्षेत्र के वैभव नगर निवासी है. रुद्र मुरई मोहल्ला छावनी संयोगितागंज थाना क्षेत्र का निवासी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच टिकट पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी अब तक कई टिकट महंगे दामों पर बेच चुके हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया जल्द पैसा कमाने की नियत से वह टिकट ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे थे. बाजार में टिकटों के लिए निर्धारित मूल्य से 4 गुना अधिक पैसा लोगों से वसूल रहे थे. पकड़े गए दोनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ मनोरंजन कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है. आने वाले समय में और भी टिकट ब्लैक करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ सकते हैं.
