केंद्र की मुहिमः CISF ने किया विवेक सागर का सम्मान, Olympics पदक जीतने के बाद पहली बार आए घर

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:45 PM IST

CISF honored Vivek Sagar

Olympics पदक जितने के बाद पहली बार होशंगाबाद लौटे Vivek Sagar का CISF के जवानों ने सम्मान किया. सीआईएसएफ कमांडेंट ने बताया कि केंद्र की मुहिम के तहत सभी ओलंपिक पदक विजेताओं का सीआईएसएफ सम्मान कर रही है.

होशंगाबाद। Tokyo Olympics 2020 में कांस्य पदक जीतने के बाद होशंगाबाद के Vivek Sagar पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे. इस अवसर पर होशंगाबाद नर्मदा महाविद्यालय और होशंगाबाद के सिक्युरिटी पेपर मिल के कामगार कल्याण केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों ने विवेक सागर का सम्मान किया.

CISF ने किया विवेक सागर का सम्मान

खिलाड़ियों और लोगों को मिलेगा प्रोत्साहन

विवेक के सम्मान में सीआईएसएफ कमांडेंट वीके दुबे ने कहा, स्थानीय विनर और मैडल विनर जो खिलाड़ी हैं उनके सम्मान के लिए केंद्र सरकार ने एक मुहिम चलाई है. जिसको सीआईएसएफ ने इम्प्लीमेंट किया है. इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल हॉकी खिलाड़ियों बल्कि लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. सीआईएसएफ एक मल्टी स्टेट ऑर्गेनाइजेशन है, इसलिए विवेक के सम्मान में सभी राज्यों के जवान शामिल हुए है.

अंधविश्वास की हदें पार! महिला को जलते अंगारों पर चलकर देनी पड़ी अग्नि परीक्षा

फ्री टाइम में CISF के साथ बिताऊंगा- विवेक

विवेक सागर ने बताया के सीआईएसएफ ने सम्मान किया है, यह गर्व की बात है. जब भी फ्री टाइम मुझे मिलेगा सीआईएसएफ के जवानों के साथ समय बिताना चाहता हूं. आगे की तैयारी को लेकर विवेक ने बताया के अब वह मैडल का कलर चेंज करना चाहते हैं.

विवेक के नाम कई अवॉर्ड्स

विवेक सागर इंडियन जूनियर हॉकी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 2019 में 'हॉकी स्टार्स अवार्ड्स' में विवेक को 'राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर' के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. हौसले और अपने लक्ष्य को पाने की ललक ने उन्हें भारतीय हॉकी की राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने में मदद की. विवेक हॉकी की ओलंपिक टीम में चुने जाने से पहले कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, ट्विटर पर लिखा- जल्द ही पूरे देश में डूबने वाली है भाजपा की नाव

विवेक सागर की उपलब्धियां

साल 2018 में फोर नेशनल टूर्नामेंट, कॉमनवेल्थ गेम्स, चैम्पियन्स ट्रॉफी, यूथ ओलम्पिक, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, एशियन गेम्स और साल 2019 में अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. विवेक सागर को 'यूथ-ओलम्पिक' में 'बेस्ट-स्कोरर' और 'फाइनल सीरीज भुवनेश्वर' में 'बेस्ट जूनियर प्लेयर अवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है. विवेक अब तक 62 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.