Nemawar Murder Case: प्रदर्शन करने पर दबंगों ने आदिवासी बुजुर्ग दंपति को पीटा

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 3:58 PM IST

tribal-family-beatup-by-dabang

हरदा(harda)जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में आदिवासी परिवार के साथ मारपीट और गाली -गलौज का मामला सामने आया है. देवास के नेमावर (dewas nemawar murder case) हत्या कांड का विरोध कर परिवार की दबंगों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि परिवार उस दिन मजदूरी करने नहीं गया. इसी बात से नाराज दबंगों ने महिला के पति और पति के साथ मारपीट की और महिला को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज की. मामले को लेकर हंडिया थाने में FIR दर्ज कर ली गई.

हरदा(harda)। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में देवास के नेमावर (dewas nemawar murder case) में 13 मई को आदिवासी परिवार की हत्या का विरोध कर रहे आदिवासी परिवार की दबंगों ने पिटाई कर दी. दबंगों ने आदिवासी परिवार को न सिर्फ पीटा बल्कि परिवार के साथ गाली गलौज की. आदिवासी परिवार विरोध में शामिल होने के कारण मजदूरी पर नहीं गया जिसको लेकर दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की. हंडिया थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है.

आदिवासी परिवार के साथ दबंगई

आदिवासी परिवार की दबंगों ने की पिटाई

देवास जिले के नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया गया था.जिसमें हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम रातातलाई में रहने वाली एक महिला भी शामिल हुई थी. प्रदर्शन के चलते महिला और उसका बेटा उस दिन देर शाम तक मजदूरी करने नहीं पहुंचे था. इसी बात को लेकर गांव के मालाजी जाट के बेटे ने आदिवासी परिवार में बाप और बेटे की जमकर मारपीट की. दबंगों ने रैली में शामिल होने गई महिला के साथ भी गाली गलौज की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. हंडिया थाने में पीड़ित महिला की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Nemavar murder protest
नेमावर कांड का विरोध

नेमावर हत्याकांड: यूपी की तर्ज पर आरोपियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, CBI जांच की उठी मांग

दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर की गाली-गलौज

देवास के ग्राम नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नेमावर थाने के सामने इंदौर बैतूल राष्ट्रीय मार्ग पर करीब तीन घण्टे तक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था.जिसमे शामिल होने के लिए हरदा जिले की आदिवासी महिला भी द्वारी भाई भी पहुंची थी.जिसके चलते वह जिस किसान के घर पर मजदुरी करती है उसके घर उस दिन काम पर नहीं गई. इसी बात से नाराज होकर दबंगों ने ग्राम रातातलाई निवासी मालाजी जाट के दो बेटों और आदिवासी महिला के पति ओर उसके बेटे के साथ जमकर मारपीट की. मामले को लेकर एसडीओपी हिमानी मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर हंडिया थाने में मामला दर्ज कर इस घटना की जांच एजेके थाने के डीएसपी कर रहे हैं. मामले में एससीएसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई है.

बड़वानी में निकला गया कैंडल मार्च

नेमावर में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में बड़वानी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया और परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.

Candle march in Barwani
बड़वानी में कैंडल मार्च निकाल किया विरोध
demand for justice
इंसाफ की मांग

क्या था मामला

13 मई को देवास के नेमावर जिले में आदिवासी परिवार की जघन्य हत्या हुई थी.देवास में 48 दिनों पहले लापता हुए आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों के शवों को पुलिस ने बरामद किया था. पांचों शव खेत के गड्ढे में लगभग आठ फिट नीचे दबे थे. पुलिस ने जीसीबी मशीन से खुदाई करवाकर शवों को बाहर निकलवाया था. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.पुलिस के मुताबिक प्रेम संबंध के चलते सुरेंद्र नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था. जिसको लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर.सीएम ने कहा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होगी और मामले को फास्ट ट्रक कोर्ट में चलाया जाएगा.

मामले में सात गिरफ्तार

मामले में जांच कर रही नेमावर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. एडीजी योगेश देशमुख ने बताया कि 7 आरोपियों को राउंड अप किया गया है. जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.

अबतक क्या कार्रवाई

प्रशासन ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया. मुख्य आरोपी सुरेंद्र राजपूत के मकान और दुकानों को जमींदोज कर दिया गया. आरोपी सुरेन्द्र के साथी विवेक के घर को भी प्रशासन ने तोड़ दिया. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौजूद रहे.

Last Updated :Jul 17, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.