मूंग पर मान गई सरकार: समर्थन मूल्य पर खरीदेगी फसल, 7 हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल का मिलेगा भाव

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:23 AM IST

Moong will be purchased at support price

मध्यप्रदेश सरकार ने आखिरकार मूंग (Moong) पर किसानों की डिमांड मान ली. इसकी तस्दीक हरदा पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री ने की. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में इस बार सरकार मूंग की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. उन्होंने इसका पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया.

हरदा। मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है. सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए किसानों से पंजीयन कराने की अपील की है. वहीं समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल खरीदी का मूल्य 7 हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. लेकिन काफी कुछ ऐसा है जिसे किसान समझ नहीं पा रहा है वो असमंजस में है. उसका मुख्य सवाल यही है कि आखिर कितनी मात्रा में मूंग की फसल खरीदी जाएगी?

कृषि मंत्री कमल पटेल

किसानों की इसी उलझन को सुलझाने का दावा कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) ने किया. मंत्री ने तकनीकी पक्ष रखा, कहा कि हरदा, होशंगाबाद जिले में हुए मूंग उत्पादन के आधार पर सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी जाएगी. साथ ही कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के आधार पर हरदा, होशंगाबाद जिले में 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर यानी 1 एकड़ पर करीब 6 क्विंटल मूंग सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी.

2500 करोड़ का लाभ होने का अनुमान

समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल खरीदी शुरू होने से हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को करीब 2500 करोड़ो रूपये का आर्थिक लाभ होगा. गौरतलब है कि हरदा में करीब 1 लाख 25 हजार, वहीं होशंगाबाद जिले में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मूंग की फसल लगाई गई थी. जिसका औसत उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है. सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 7 हजार 196 रुपये मूल्य घोषित किया है.

शहरों के नाम बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस में तकरार, दिग्विजय और सज्जन सिंह अलग राय
पीएम का सपना दुगनी हो किसान की आय

इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने केन्द्र सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार की प्रशंसा की. दम भरा कि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी से किसानों को आर्थिक लाभ होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस संकल्प को याद कराया जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने का सपना है. उन्होंने जिले के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) सहित केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) का भी आभार जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.