एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 8:59 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Weather Update Today एमपी मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त के दिन इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में 15 अगस्त से 18 अगस्त तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ एमपी के कई संभाग और जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Partition Horrors Remembrance Day 2022 विभाजन में जान गंवाने वालों को भोपाल में दी गई श्रद्धांजलि, प्रदर्शनी का आयोजन

भोपाल में आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमें देश को जोड़े रखने का काम करना है विभाजन का नहीं.

Politics over Scindia रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा झंडा फहराने पर सियासत, कांग्रेस ने उठाये सवाल

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर ध्वजारोहण कर आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया. ये दूसरा मौका था जब सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर गये थे. कांग्रेस ने सिंधिया द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर झंडा वंदन पर सवाल उठाया है.

Jyotiraditya Scindia in Gwalior रेलवे हॉकी स्टेडियम में महाराज ने दागे गोल, नए एस्ट्रोटर्फ का किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम में बने नए एस्ट्रोटर्फ का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने हॉकी में अपना हाथ आजमाते हुए गोल भी दागे.

Khandwa Road Accident पलभर में बिखरा हंसता खेलता परिवार, पत्नी के सामने पति और बेटे की मौत

खंडवा से लौट रहे एक परिवार का घर उजड़ गया. निजी स्कूल के हेड मास्टर पत्नी को बीए फाइनल का पेपर दिला कर दोनों बच्चों के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने इनकी बाइक पर टक्कर मार दी. इस हादसे में हेड मास्टर और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल घायल पत्नी सहित एक बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Singrauli Rape घर में सो रही महिला के साथ हैवानियत, आरोपी ने प्राइवेट पार्ट्स में किया लकड़ी का प्रयोग

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के झूमरिया टोला में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपी ने उसके नाजुक स्थान पर लकड़ी का प्रयोग किया है, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने मोरवा थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है.

Bhind Murder Case खेत में मिली बोरे में पैक अधजली लाश, पुलिस के लिए हत्या बनी पहेली

भिंड जिले में एक युवक की बोर में बंद लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की उम्र 25 से 30 साल की है. बॉडी में चोट के निशान हैं. शव अधजला है, शव के दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे. मृतक ने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी, गले में एक माला जिसमें पटिया वाले बाबा लिखा हुआ था. हाथ में रखियां बंधी हुई हैं. पुलिस ने इस जानकारी के आधार पर शव की शिनाख्त करने की अपील की है.

BJP leader Imarti Devi पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अभद्र भाषा वाले बयान पर लिया यू-टर्न, तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बार फिर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी दौरान अपने दौरे के दौरान गाली देती नजर आ रही है. फिलहाल कट्टर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपने बयान को लेकर सफाई दी है.

MP Heavy Rain शिवपुरी तेज बारिश में बस्ती में घुसा मगरमच्छ, रहवासियों में दहशत

शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर पानी से पूरा लबालब भर गया है. शनिवार रात से बरसात होने की वजह से बस्तियों में पानी भर गया है. शहर के तीन कॉलोनी में हड़कंप उस समय मच गया जब जलभराव होने की वजह से कई जगह मगरमच्छ गलियों में निकल आए.

Azadi Ka Amrit Mahotsav तिरंगे के रंग में रंगा MP, कहीं उफनती नदी में लहराया झंडा तो कहीं जयघोष से गूंजा शहर

देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश के साथ साथ मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जा रहा है. इस दौरान हर जगह 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एमपी के सभी जिले में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. कहीं पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, तो कहीं वाहन के जरिए लोगों को तिरंगा का महत्व बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.