Govind Singh allegations नेता प्रतिपक्ष के गंभीर आरोप, डैम और नहर का निर्माण कर रही सार्थक कंपनी में शिवराज के मंत्रियों का निवेश

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:05 PM IST

Serious allegations on Shivraj cabinet

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में डैम का निर्माण करने वाली सार्थक कंपनी में प्रदेश के मंत्रियों का पैसा लगा है. इसलिए जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से विधानसभा सत्र के दिन बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि कम से कम इतने दिन का सत्र हो कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके.Leader of Opposition Govind Singh, Serious allegations on Shivraj cabinet, Ministers invested in Sarthak company, Corruption in building dam and canal

ग्वालियर। धार जिले के कारम नदी पर बन रहे डैम में रिसाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि निर्माण एजेंसी सार्थक कंस्ट्रक्शन में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों की हिस्सेदारी है. इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. तमाम मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एस कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक भाग लेता है. इस कंपनी के मालिक के यहां सभी अधिकारी और मंत्री नतमस्तक होते हैं. उनके यहां कार्यक्रम आयोजित करते हैं.

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के गंभीर आरोप

कंपनी पर छापा क्यों नहीं पड़ा : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहता हूं कि उसके कई महल बने हुए हैं, उन पर छापा क्यों नहीं डलवा रहे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने शिवराज सिंह जी को पत्र लिखा था कि हम विधानसभा सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे और विस्तार से चर्चा करेंगे. वहीं आपके पिछले कार्यकाल में कारनामों की पोल खोलेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समय वर्षाकालीन सत्र 4 सप्ताह से कभी भी कम नहीं हुआ.

धार के कारम बांध के क्षतिग्रस्त होने की जांच करेगा चार सदस्यीय दल, बांध में हुए भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट देगा

सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग : नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि कम से कम 3 सप्ताह और 2 सप्ताह का सत्र जरूर रखा जाना चाहिए. जिससे कम से कम प्रदेश के जुड़े हुए मुद्दे और जनता के हित के मुद्दे पर चर्चा हो सके. लेकिन अनुरोध करने और पत्र लिखने के बावजूद उन्होंने 5 दिन का सत्र का रखा. 5 दिन के सत्र में क्या जनता के मुद्दों को लेकर बातचीत हो सकती है, जिसमें से एक दिन शोक श्रद्धांजलि में चला जाता है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान जनता के मुद्दे और अपनी कमियों को छुपाने के लिए सत्र बुलाने में भी डरते हैं. Leader of Opposition Govind Singh, Serious allegations on Shivraj cabinet, Ministers invested in Sarthak company, Corruption in building dam and canal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.