Gwalior Rape Suicide: डेढ़ दशक तक मौसेरी बहन से करता रहा दुष्कर्म, युवती ने कर ली आत्महत्या, कोर्ट ने सुनाई कलयुगी भाई को 12 साल की सजा
Updated on: Jan 19, 2023, 11:10 PM IST

Gwalior Rape Suicide: डेढ़ दशक तक मौसेरी बहन से करता रहा दुष्कर्म, युवती ने कर ली आत्महत्या, कोर्ट ने सुनाई कलयुगी भाई को 12 साल की सजा
Updated on: Jan 19, 2023, 11:10 PM IST
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से शर्मनाक घटना उजागर हुई है. यहां अदालत ने भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाले एक कलयुगी भाई को 12 साल की सजा सुनाने के साथ अर्थदंड भी लगाया है. इस मौसेरे भाई ने पहली बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फिर उसके बाद ब्लैकमेल करके 18 साल तक लगातार दुष्कर्म करता रहा. जिसे बुरी तरह परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी.
ग्वालियर। अपनी ही मौसेरी बहन के साथ डेढ़ दशक तक दुष्कर्म करने और प्रताड़ित करने के मामले में कलयुगी भाई को कोर्ट ने बारह साल की सजा से दंडित किया है और उस उस पर 12 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. खासबात यह है कि इस युवती ने अपने मौसेरे भाई की प्रताड़ना के चलते पांच साल पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इसका मामला भी आरोपी प्रेम नारायण के खिलाफ दर्ज किया गया था और इस मामले में उसे आठ साल की सजा से दंडित किया गया है. दुष्कर्म का मामला न्यायालय में लंबित था. इसमें भी न्यायालय ने उसे 12 साल की सजा से दंडित किया है.
लव मैरिज का ऐसा अंजाम! हथेली पर शादी और जान देने की डेट लिखकर की सुसाइड की कोशिश
युवती एलएलबी की पढ़ाई के लिए ग्वालियर आयी थीः कोर्ट में सरकारी अधिवक्ता का कहना था कि आरोपी प्रेम नारायण ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. जिसके कारण एक होनहार लड़की को अपनी जान देना पड़ी. गौरतलब है कि दिल्ली की रहने वाली युवती एलएलबी की पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई थी. यहां उसने जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था. इस काम में उसकी मदद मौसेरे भाई लगने वाले प्रेम नारायण ने की थी. इसी मदद का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती से नजदीकियां बढ़ा ली और उसके घर वालों को ही भरोसा दिलाया कि वह उसकी समुचित देखभाल करेगा. एक दिन आरोपी आरा मिल में रहने के दौरान उसे अपने घर ले गया. जहां उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. प्रेम नारायण ने किसी से भी इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
लगातार 17 साल तक दुष्कर्म करता रहा मौसेरा भाईः इसके बाद प्रेम नारायण का हौसला बढ़ गया और यह सिलसिला 1999 से लगातार 2017 तक चलता रहा. बाद में जब युवती की शादी की बात चलने लगी तो प्रेम नारायण उसे धमकाया कि वह उसकी शादी नहीं होने देगा अगर कर भी ली तो भी उसके साथ वह शारीरिक संबंध बनाता रहेगा. इससे परेशान होकर युवती ने 4 जनवरी 2018 को हजीरा थाने में आरोपी प्रेम नारायण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस बीच 2 फरवरी 2018 को इसी युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस विवेचना में पता चला कि इस युवती को मरने के लिए उसका मौसेरा भाई ही मजबूर कर रहा था. इस मामले में कोर्ट ने प्रेम नारायण को भादवि 306 का दोषी पाते हुए 8 साल की सजा से दंडित किया था. कोर्ट ने माना कि आरोपी द्वारा युवती को बेहद परेशान किया गया था जिसके कारण उसके पास जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था. लगातार दुष्कर्म के कारण युवती 3 बार गर्भवती भी हुई थी. जिसका प्रेम नारायण ने गर्भपात भी कराया था आरोपी फिलहाल जेल में ही निरुद्ध है.
