6 जनवरी से Gwalior Khel Mahotsav 2023, अखाड़े में उतरेंगे 100 महिला और पुरुष पहलवान

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:43 AM IST

Gwalior Khel Mahotsav 2023

ग्वालियर में होने वाले खेल महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कुश्ती प्रतियोगिता से संबंधित चर्चा हुई. 6 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे खेल महोत्सव में इस बार 75 पुरुष पहलवान और 15 महिला पहलवान शामिल हो रहे हैं. (Gwalior Khel Mahotsav 2023)

ग्वालियर। आगामी 6 से 16 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रहे ग्वालियर खेल महोत्सव में इस बार महिला पहलवानों को भी अपनी कुश्ती की कला दिखाने का मौका मिलेगा. ऐसा पहली बार होगा जब जिले की महिला पहलवान इस खेल महोत्सव में एक दूसरे को अपने-अपने दांव से पटखनी दे सकेंगी. नगर निगम ग्वालियर द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य खेल परिसर सिटी सेंटर में कराया जाएगा. इसकी तैयारियों को लेकर तरण पुष्कर सिटी सेंटर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर चर्चा कर संबंधित खेल अधिकरियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.

करीब 75 पुरुष पहलवान और 15 महिला पहलवान करेंगे शिरकत: खेल महोत्सव का शुभारंभ 6 जनवरी 2023 को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में किया जाएगा. महोत्सव का समापन 16 जनवरी को एकलव्य खेल परिसर सिटी सेंटर में किया जाएगा. नगर निगम के उपायुक्त और इस आयोजन के नोडल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि खेल महोत्सव में लगभग एक सैकड़ा पहलवान भाग लेंगे, जिसमें लगभग 75 पुरुष पहलवान एवं 15 महिला पहलवान अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे.

Gwalior Tulip Garden ग्वालियर के गार्डन में दिखी कश्मीर की शान, गांधी उद्यान और जलविहार में खिला ट्यूलिप का फूल

इन जगहों से पहलवान ले रहे हैं भाग : प्रतियोगिता को लेकर शहर के सभी अखाड़ों एवं कुश्ती प्रशिक्षण केन्द्र के अखाड़ा संचालकों से संपर्क किया गया है, जिसमें से खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार प्राप्त हुई है. डीआरपी पुलिस लाईन से 12 पहलवान, रामलीला मैदान अखाड़ा मुरार 15 पहलवान, कुंवरपुर गांव से 10 पहलवान, बरई से 15 पहलवान, जयशंकर रमली अखाड़ा 10 पहलवान, एमएलबी स्कूल मुरार से 15 महिला पहलवान, बल्लू भैया अखाड़ा 15, जेसीमील अखाड़े से 10 पहलवान, चंपाबाग अखाड़ा से 10 पहलवान, जीवाजी विश्वविद्यालय से 15, एलएनआईपी से 15 शामिल होगें.

Last Updated :Jan 4, 2023, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.