बेटे से ज्यादा बेटियों की चाहः ग्वालियर में 3 सालों में 45 अनाथ बच्चों की संवरी जिंदगी, विदेशी दंपती भी अडॉप्शन में आगे

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 9:49 PM IST

Adoption of 45 orphan children in Gwalior in 3 years

ग्वालियर में कई अनाथ बच्चों की जिंदगी संवरी है, और इन्हें अपनाकर निःसंतान दंपती अपने जीवन में खुशियां ला रहे हैं. बीते 3 सालों में शहर से 45 बच्चों को गोद लिया गया. अच्छी बात ये है कि बेटे से ज्यादा लोगों की बेटियों को गोद लेने में रूचि है. (orphaned children adopted in Gwalior)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से अब अनाथ बच्चियां देश ही नहीं बल्कि विदेश में अपना जीवन व्यतीत कर अपने सपनों को साकार कर पाएंगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा ग्वालियर से अनाथ बच्चों को गोद लेने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से दंपती आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि जो दंपती बच्चों को गोद लेने के लिए आ रहे हैं, वह बेटों से ज्यादा बेटियों पर भरोसा जता रहे हैं. पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा बच्चियां गोद ली गई हैं.

ग्वालियर में 3 सालों में 45 अनाथ बच्चों का अडॉप्शन
बेटे से ज्यादा बेटियों की चाह
गौरतलब है कि महिला बाल विकास की निगरानी में ग्वालियर में स्थित दो संस्थाएं 'मातृछाया' और 'बालाजी' अनाथ बच्चों की देखरेख करती है और यहां से दंपती बच्चों को गोद ले पाते हैं. बता दें पिछले 3 साल में दोनों संस्थाओं से कुल 45 बच्चे गोद लिए गए हैं, इनमें से 27 बच्चियां है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दंपती बेटों से ज्यादा बेटियों की चाह रख रहे हैं. यह सभी दंपती मुंबई, पुणे, बेंगलुरु के साथ-साथ विदेशों से बच्चा गोद लेने के लिए ग्वालियर आ रहे हैं. और बच्चों को गोद लेने वाले अधिकतर दंपती बड़े महानगरों में आईटी और मैनेजमेंट कंपनियों में कार्यरत हैं.

साहब, मैं जिंदा हूं! जीवित बुजुर्ग महिला को मृत बताकर रिटायर्ड पटवारी ने हड़प ली जमीन

समाज को मिल रहा सकारात्मक संदेश
आंकड़ों में देखें तो साल 2018-19 में 28 बच्चों को अडॉप्ट किया गया. वहीं 2019-20 में 19 बच्चों को दंपती ने गोद लिया. जबकि साल 2020- 21 में 7 बच्चों को गोद लेकर उनकी जिंदगी संवारी गई. महिला बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि यह बहुत अच्छी बात है कि ग्वालियर से बेटियों को गोद लेने के लिए देश के अलग-अलग कोने से दंपची यहां पहुंच रहे हैं. विदेशी दंपती भी आ रहे हैं और बेटियों को गोद लेकर जा रहे हैं, इससे समाज में एक सकारात्मक मैसेज भी पहुंच रहा है.

(orphaned children adopted in Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.