पटाखों के गोदाम पर हुई संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे किए गए जब्त

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:17 AM IST

Joint operation on warehouse

गुना में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान एक बड़ी मात्रा में संदिग्ध एवं प्रतिबंधित पटाखे मिले है. जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया है.

गुना। कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. ये छापामार कार्रवाई शहर के दो स्थानों पर अंजाम दी गई. इस दौरान एक जगह पर बड़ी मात्रा में संदिग्ध एवं प्रतिबंधित आतिशबाजी मिली. जिसके बाद उक्त गोदाम को सील कर दिया गया है, साथ ही जांच के दौरान जो भी अवैध सामग्री मिली है उसे जब्त करके उसकी रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को सौंपी जाएगी.

प्रतिबंधित आतिशबाजी के गोदाम पर संयुक्त कार्रवाई

नायब तहसीलदार भारतेंद्र यादव ने बताया कि सात पटवारियों की टीम के साथ शुक्रवार को सबसे पहले भदौरा वालों की फर्म पर छापामार कार्रवाई की गई. लेकिन यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद नानाखेड़ी स्थित गोदाम पर पहुंचे तो वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार जैन बताया, जिनकी किताबों की दुकान लक्ष्मीगंज में है.

गोदाम मालिक के पास नहीं थे वैध कागजात

गोदाम पर निरीक्षण करने के बाद 12 बोरी देसी पटाखे, जो अधिकृत मार्क वाले नहीं थे, बल्कि साधारण रद्दी से निर्मित थे. इसके अलावा प्रतिबंधित चाइना लिखे एवं भगवान की तस्वीर छपे वाले पटाखे भी मिले है. टीम को आतिशबाजी भंडारण और बिक्री से संबंधित वैध कागजात भी नहीं मिले है. जिसके बाद टीम ने गोदाम को सील करने की कार्रवाई अंजाम दी है. वहीं आरआई साहू का कहना है कि प्राथमिक कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी. साथ ही इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.