India vs Pakistan एशिया कप में MP के अर्शदीप सिंह ने बिखेरा जलवा, ऐसे छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 11:00 PM IST

India vs Pakistan

एशिया कप में एमपी के लाल और भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए, दरअसल अर्शदीप ने दो विकेट और एक कैच लेकर पाकिस्तान को ढ़ेर कर दिया. इसके साथ ही इंदौर के आवेश खान के घर में भी मैच को लेकर काफी उत्साह है. Asia cup 2022, India vs Pakistan, Arshdeep Singh take two wicket of Pakistan, Indian Bowler Arshdeep Singh

गुना। दुबई में आयोजित एशिया कप में भारतीय सितारे और एमपी के लाल अर्शदीप सिंह ने अपना जलवा बिखेर दिया है, बता दें कि अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अर्शदीप ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. Asia cup 2022, India vs Pakistan

Asia cup 2022
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह

ऐसे रोशन किया एमपी का नाम: अर्शदीप को बाबर के सामने गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला, लेकिन भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बाबर का कैच जरूर पकड़ा. ये पाकिस्तान का पहला विकेट था, इसके बाद अर्शदीप ने शहनवाज दहानी और मोहम्मद नवाज का विकेट भी लिया.बता दें कि एमपी के लाल ने 3.5 ओवर दो विकेट लिए और 33 रन दिए. Arshdeep Singh take two wicket of Pakistan

Indian Bowler Arshdeep Singh
अर्शदीप सिंह ने बिखेरा जलवा

IND vs PAK, भारत को लगा पहला झटका, राहुल आउट, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1

ऐसे हुआ था अर्शदीप का डेब्यू: अर्शदीप सिंह का जन्म गुना में 5 फरवरी 1999 को हुआ था, पिता दर्शन सिंह DCM कंपनी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी थे और मां बलजीत सिंह कौर गृहणी हैं. गुना जिले के रंगपुरा गांव में अर्शदीप का परिवार खेती बाड़ी भी करता था, बाद में जमीन बेचकर परिवार पंजाब चला गया. अर्शदीप सिंह ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा. चंडीगढ़ के गुरुनानक पब्लिक स्कूल के छात्र अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने पंजाब की टीम से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, बाद में 2017 में अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भी अर्शदीप का चयन हुआ था. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में 2020 में भी अर्शदीप ने अपना जादू बिखेरा था. Indian Bowler Arshdeep Singh इसके अलावा इंदौर के आवेश खान के घर में भी भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी उत्साह है.

  • Indore, Madhya Pradesh | We want India to win and there will be celebrations if India wins the match. Our wishes are with Avesh & that he performs well, says Avesh Khan's mother pic.twitter.com/ve7ZKscraI

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated :Aug 28, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.