Guna News: TI ने किसान को जूतों से पीटा, पुलिस की बर्बरता के खिलाफ रिटायर्ड IPS ने खोला मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 1:14 PM IST

Raghuveer Meena demands FIR on TI

गुना में भैंस बेचने आए बाढ़ पीड़ित किसान के साथ टीआई ने मारपीट कर दी. टीआई ने लम्पी वायरस के बहाने किसान को जूतों से पीटा. इस घटना से नाराज रिटायर्ड IPS अधिकारी ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. IPS अधिकारी ने IG ग्वालियर रेंज को फोन कर चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि टीआई के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. Guna TI Assaulted farmer, Retired IPS officer Raghuveer Singh Meena

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में किसान के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है. किसान अपनी भैंस बेचने के लिए गांव से कुंभराज पहुंचा था. लेकिन कुंभराज थाना प्रभारी संजीत मावई ने किसान के साथ मारपीट करते हुए उसे थाने में बंद कर दिया. थाना प्रभारी पर किसान के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने के आरोप लगे हैं. टीआई की इस करतूत से नाराज रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना और उनकी पत्नी पूर्व BJP विधायक ममता मीना ने मोर्चा खोल दिया है. रघुवीर सिंह मीना ने कहा यदि वे गुना के पुलिस अधीक्षक होते तो टीआई को उल्टा टांग देते लेकिन जनता के साथ अन्याय नहीं होने देते.

लम्पी वायरस के बहाने किसान की जूतों से पिटाई: हालांकि इस मामले में टीआई का आरोप था कि राजस्थान में लंपी वायरस के फैलते हुए संक्रमण को देखते हुए कुंभराज में भी पशु बेचने पर रोक लगाई गई है. नगरपंचायत कुंभराज द्वारा आदेश पारित किया गया है. प्रतिबंधात्मक आदेश का हवाला देकर थाना प्रभारी संजीत मावई ने किसान के साथ मारपीट कर दी. वहीं पीड़ित किसान सागर सिंह मीना ने बताया कि बाढ़ में उसका घर गिर गया, खाने के लाले हैं. इसलिए अपने परिवार के भरण पोषण के लिए भैंस बेचने गांव से कुंभराज आया था. उसे पता नहीं था कि कुंभराज में पशु हाट पर रोक लगाई गई है. Lumpy virus entry in MP

मध्य प्रदेश पुलिस की बर्बरता, कोरोना पीड़ित परिवार पर बरसाईं लाठियां

रिटायर्ड IPS अधिकारी ने दी चेतावनी: थाना प्रभारी के खिलाफ रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना और उनकी पत्नी पूर्व BJP विधायक ममता मीना ने पुलिस अधीक्षक के सामने IG ग्वालियर रेंज को फोन लगाकर चेतावनी देते हुए कह दिया कि ''यदि टीआई पर FIR नहीं होती तो 2 दिन बाद बड़ा आंदोलन होगा''. गुना जिले में लम्पी वायरस का फिलहाल एक भी मामला देखने को नहीं मिला है ना ही किसी मवेशी के सेम्पल लिए गए हैं. लम्पी वायरस को लेकर जिले में कलेक्टर ने कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया है. लेकिन थाना प्रभारी द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए किसान को दंड दे दिया गया.
Guna TI Assaulted farmer, Retired IPS officer Raghuveer Singh Meena, Raghuveer Meena demands FIR on TI, Lumpy virus entry in MP

Last Updated :Sep 14, 2022, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.