गुना में नहीं रुक रहे पीएम आवास के नाम पर गुनाह, जाने कैसे हो रहा फर्जीवाड़ा

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 10:24 AM IST

guna crime inname of pm residence

प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा होने के मामले में गुना नंबर एक पर पहुंच चुका है. अभी कुछ ही दिनों पूर्व अपर कलेक्टर आदित्य सिंह ने वार्ड नंबर 19 में बड़े पैमाने पर घोटाला पकड़ा था. इसकी जांच वह खुद ही कर रहे हैं. अब वार्ड क्रमांक 25 की महिला पार्षद ममता तोमर ने पीएम आवास में धांधली का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पीएम आवास दिलाने के नाम पर दलाली के रूप 30 से 35 हजार रुपए की रिश्वत ली जा रही है.

गुना। जिले में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर सक्रिय दलालों पर कार्रवाई कराने के लिए भाजपा की महिला पार्षद सक्रिय हो चुकी हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से जिले में प्रधानमंत्री आवास आवंटन के नाम पर फर्जीवाड़ा होने के आरोप लगाए हैं.वार्ड क्रमांक 25 की पार्षद ममता तोमर ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है. ममता तोमर ने शिकायती पत्र लिखकर कलेक्टर से सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

गुना में पीएम आवास के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा

PM Awas गुना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, एक वार्ड में आवंटित कर दिए 189 पीएम आवास, अपर कलेक्टर ने शुरू की जांच

पीएम आवास के नाम पर दलाल ले रहें हैं 30 हजार की रिश्वतः पार्षद ममता तोमर ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत दलाल मांग रहे हैं. इन दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इन दलालों के साथ कई नेताओं की भी मिलीभगत है. इन सबके नाम सामने आने चाहिए और इनके खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया जाना चाहिए. इसके पहले भी गुना में पीएम आवास में गड़बड़ी पकड़ी गई थी. वार्ड क्रमांक 19 में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिला था. जिसकी जांच खुद अपर कलेक्टर आदित्य सिंह कर रहे हैं. पीएम आवास के नाम पर हितग्राहियों से मोटी रिश्वत की वसूली की जाती है. अपर कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि भविष्य में रोस्टर प्रणाली को अपनाया जाएगा. जिसके माध्यम से पीएम आवास आवंटित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुना जिले में अब तक कई लोगों को लाभ मिल चुका है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं, लेकिन पीएम आवास का लाभ ले रहे हैं. वहीं गरीब परिवार आवास से वंचित हैं.

Last Updated :Nov 25, 2022, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.