एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:18 PM IST

9pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

MP Damoh Death Lightning दमोह जिले में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

दमोह जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. बटियागढ़ थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लोगो एवं तारादेही क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत हुई है. दमोह जिले में इस हफ्ते तीन से चार घटनाएं बिजली गिरने की हो चुकी हैं. इससे लोगों में बारिश के दौरान दहशत फैलने लगी है.

MP कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, मुकुल वासनिक की जगह जेपी अग्रवाल बने मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी

विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हो गया है. पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक की मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव पद से छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पर दिल्ली कांग्रेस के नेता जय प्रकाश अग्रवाल को मध्य प्रदेश का AICC प्रभारी नियुक्त किया गया है. फिलहाल मुकुल वासनिक AICC के महासचिव बने रहेंगे.

Usha Thakur on Garba शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान बोलीं- लव जेहाद फैलाने का माध्यम बनते हैं गरबा पंडाल

त्योहारों का मौसम चल रहा है. जल्द ही नवरात्र की तैयारियां भी शुरु होंगी. उसके ठीक पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर का गरबा पंडाल को लेकर दिया एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि गरबा पंडाल लव जेहाद का माध्यम बनते रहे हैं, लिहाजा अब जरुरी है कि इन पंडालों में आईडेंटिटी कार्ड के जरिए ही नौजवान युवक युवतियों

MP High Court MBBS के बाद NRI कोटे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सेवा में छूट क्यों, मामला हाई कोर्ट में

एमबीबीएस कोर्स पूर्ण कर एनआरआई कोर्ट के छात्रों पर एक साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने का नियम प्रभावी नहीं होने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी. याचिका में कहा गया कि सिर्फ एनआरआई कोर्ट के लिए विशेष रियायत देना संविधान के धाराओं का उल्लंघन है. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमठ तथा जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Indore Bhopal में अगले साल से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, सितंबर से शुरू होगा ट्रायल रन

मध्य प्रदेश वासियों के लिए गुरुवार को एक और खुशखबरी मिल गई है. पहले दोपहर में दिल्ली से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट ने ग्वालियर में लैंड किया. इसके बाद इंदौर, भोपाल में मेट्रो चलने का सपना साकार होने की खबर आयी. मेट्रो के ट्रायल रन की डेडलाइन अगले साल सितंबर तय कर दी गई है.

Bhopal ABM School के स्टूडेंट का बाल पकड़कर शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, Video Viral

भोपाल में शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ऐशबाग इलाके के एबीएम स्कूल के शिक्षक यूनुस खान चौथी कक्षा के छात्र को बाल पकड़कर मारते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, कक्षा में जब वह पढ़ा रहे थे तब कई छात्र बातें कर रहे थे. इससे गुस्साए शिक्षक यूनुस खान ने छात्रों को मना किया. जब छात्र नहीं माने तो बाल पकड़कर एक छात्र को पीट दिया.

को एंट्री दी जाए.

जबलपुर: EOW की RAID ईसाई धर्म गुरु के घर मिली करोड़ों की नगदी और विदेशी करेंसी, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

बिशप के घर और दफ्तर पर जारी ईओडब्ल्यू की रेड में करोड़ों की नगदी मिलने और इसे गिनने के लिए स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. बिशप के घर पहुंचकर नोटों को गिनने का काम शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी तक 1.65 करोड़ की नगदी गिनी जा चुके है. द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता सहित अन्य मामलों के देश भर में एक सैकड़ा से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी आउटसोर्स की फोर्स, संविलयन की मांग, दांव लगी रहती है जिंदगी, ना मुआवज़ा मिलता है ना नियुक्ति

प्रदेश के अलग अलग विभागों में ढाई लाख से ऊपर ऐसे आउटसोर्स कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एमपीईबी तो लगभग पूरा ही इन आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. एमपीईबी में 45 हजार आउटसोर्स कर्मचारी हैं. जो विद्युत वितरण केंद्रों में काम करने के साथ मीटर रीडिंग, बिल वसूली, कंप्यूटर वर्क जैसे सारे काम करते हैं. लेकिन इन आउटसोर्स कर्मचारियों की किसी को कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि आउटसोर्स की फोर्स सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोलने जा रही है

Indore Fake SDM फर्जी एसडीएम बनकर धोखाधड़ी करने वाली महिला को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा

इंदौर क्राइम ब्रांच ने फर्जी एसडीएम बनकर लोगों को ठगने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने पिछले दिनों कपड़ा कारोबारी से लाखों रुपए के कपड़े लिए थे. उसने कपड़ा व्यापारी को धमकाया भी था. इसके बाद कपड़ा कारोबारी ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की थी. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.

Ujjain Rape आरोपी ने कोर्ट परिसर में की जान देने की कोशिश, बिजली का बोर्ड उखाड़कर खुद को लगाया करंट

उज्जैन जिला न्यायालय में दुष्कर्म के आरोपी ने बिजली का बोर्ड खोलकर मैन स्विच में हाथ डाल दिया. पेशी के बाद पुलिस आरोपी को जेल लेकर जा रही थी. इस दौरान मौका पाकर उसने खुद को लगाया करंट लगाकर जान देने की कोशिश की.नागझिरी थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को किया था कोर्ट में पेश.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.