एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 8:59 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Shivraj Cabinet का बड़ा फैसला, किसानों को मिलता रहेगा जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण

शिवराज कैबिनेट के फैसले किसानों के लिए राहत की खबर लेकर आये हैं. राज्य सरकार किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण देना जारी रखेगी. वहीं, आश्रम के अंदर रहने वाले बच्चों के लिए भी सरकार ने बड़ा प्रावधान करते हुए बाल आशीर्वाद योजना को आगे बढ़ा दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष की स्थापना पर फैसला लिया गया है. (Shivraj Cabinet)

MP high court news ओबीसी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ लोकायुक्त जांच के आदेश, आय से अधिक संपत्ति का मामला

मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ओबीसी आयोग के मौजूदा अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त जांच के आदेश दिए हैं. कांग्रेस विधायक किशोर समरीते ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की. याचिका में आरोप लगाया गया था कि 1984 में उनके पास कोई खास संपत्ति नहीं थी, लेकिन विधायक व मंत्री रहते हुए उनकी संपत्तियों में लगातार असामान्य बढ़ोत्तरी हुई है.

MP Weather Forecast प्रदेश के कई जिलों में आफत बनी बारिश, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के लिए मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के 5 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. प्रदेश के कई जिलों में हो रही तेज बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बैतूल में बारिश के कारण नदी नाले ऊफान पर है, प्रशासन लगातार लोगों को उफनते नदी, नालों के पास न जाने की लगातार हिदायत दे रहा है. उज्जैन में रेलवे की केबल लाइन में पानी भरने से फाल्ट आ गया जिसकी वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं.

Betul Heavy Rain उफनती नदी पार करने के दौरान बहा गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस

बैतूल जिले के आठनेर-पारसडोह मार्ग पर ठानी गांव के पास दो युवक पुलिया पार करते समय बाढ़ में बह गए. इनमें से एक किसी तरह बच गया, लेकिन दूसरा बह गया. बहने वाला युवक जावरा गांव का बताया जा रहा है. यह हादसा जिस नदी पर हुआ उसे मरघट की नदी कहा जाता है. पुलिया पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे नहीं माने.

Nitish Kumar Politics बिहार में बदले राजनीतिक समीकरणों का ये है MP कनेक्शन, जानें कब और कैसे लिखी गई सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट

जयप्रकाश आंदोलन (JP Movement) से निकले नायक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) को बिना आवाज़ किए बड़ा झटका दे दिया. झटका भी उस वक्त में दिया जब फुल फॉर्म में चल रही बीजेपी 6 साल के भीतर 4 राज्यों में सरकारें गिरा चुकी है. बिहार में बीजेपी को बड़ा सदमा देने का सेहरा भले नीतीश कुमार के सिर पर हो. लेकिन इस सियासी खेल की बिसात पहले ही बिछा दी गई थी. नीतिश कुमार के इस मास्टर स्ट्रोक के पीछे का क्या है एमपी कनेक्शन. ये जानने के लिए ज़रा पीछे चलना पड़ेगा.

MP Nikay President कहीं बीजेपी तो कहीं निर्दलीय ने जमाया कब्जा, जानिए कहां किसकी हुई जीत

एमपी पंचायत के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग चुकी है, आइए जानते हैं भिंड, बालाघाट, उज्जैन, झाबुआ और मंदसौर जिले में बुधवार को हुए चुनाव में कहां किसने जीत हासिल की.

Bhind Shootout News बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीच चौराहे पर चली गोलियां, एक की मौत

भिंड के इमामबाड़ा इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, इस दौरान एक पक्ष ने मामूली विवाद पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं पीड़ित परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Aazadi ka amrit mahotsav Bhopal : CM शिवराज ने स्कूल में ली बच्चों की क्लास, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वाकये बताए, स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब रोचक अंदाज में दिए

बुधवार को भोपाल के मॉडल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने उन्हें आजादी का महत्व बताया. सीएम शिवराज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन और उनके संघर्ष के बारे में बच्चों को जानकारी दी. साथ ही देशभर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी बच्चों को जागरूक किया. इस दौरान बच्चों ने भी अपने मामा से कई सवाल किए

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल के दर्शन करने पहुंचे तेजस्वी सूर्या, BJYM कार्यकर्ताओं का हंगामा, मची भगदड़

सावन में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष उज्जैन पहुंचे, इस दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गई. घटना में गार्ड से मारपीट भी की गई, जिसके बाद मंदिर में भगदड़ मच गई.

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन पर तिरंगा राखी का क्रेज, लेकिन दाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

ग्वालियर में भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इसको लेकर ग्वालियर में बाजार गुलजार हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी राखियों से रक्षाबंधन का बाजार सजने लगा है. शहर के महाराज बाड़े सहित प्रमुख बाजारों में राखी के स्टॉल बहनों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.