Human Trafficking: नाबालिग को तीन बार बेचा! एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 8:10 AM IST

concept

धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Industrial Area Pithampur) में नाबालिग लड़की को तीन बार बेचा गया (Sell Minor Girl), इसका पता उसे तब चला, जब उसने अपने साथ हो रही ज्यादती का विरोध किया, तब आरोपी ने बताया कि उसने उसे (Human Trafficking Case) 170000 में खरीदा है.

धार। भोपाल निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को खरीदने बेचने (Human Trafficking Case) के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर (Industrial Area Pithampur) में नाबालिग लड़की (Sell Minor Girl) को बेचने का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग आरोपियों के चंगुल से भागकर पुलिस के पास पहुंची. पीड़िता ने बताया कि उसे एक के बाद दूसरे और दूसरे के बाद तीसरे व्यक्ति के साथ भेजा गया. भोपाल निवासी पीड़िता पीथमपुर के इंडोरामा क्षेत्र में रहती थी.

एमपी में शराब खरीदने वालों को 'ठेकेदार' देंगे पक्का बिल, आबकारी विभाग को देनी होगी कार्बन कॉपी

युवती ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले पिता नशे का सेवन करते हैं, युवती कुछ दिनों पहले अपने गांव के एक युवक के साथ पीथमपुर गई थी, जहां वह अपनी मौसी के घर ले गया, करीब डेढ़ महीने युवती वहीं रही, उसके बाद युवक की मौसी ने उसको नेमी चंद्र नामक युवक के पास भेज दिया, नेमी चंद ने पीथमपुर से नालछा निवासी अपने परिचित कृष्णा के पास ले गया, जहां नाबालिग से मजदूरी कराने के अलावा उसके साथ ज्यादती भी की गई. जिसका नाबालिग ने विरोध किया, तब उसे पता चला कि उसे एक लाख 70 हजार में कृष्णा के हाथ बेचा गया है.

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, युवती को ₹170000 में बेचने का एविडेंस भी मिला है, पुलिस और भी सबूत जुटा रही है. जैसे-जैसे साक्ष्य मिलेंगे, उसी हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.