Dhar Karam River Dam नदी पर बने डैम में हुई लीकेज की घटना को लेकर 8 सदस्यीय जाँच दल बना, कमलनाथ लेंगे रिपोर्ट

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 2:07 PM IST

Leakage in Dam being built on Karam river

MP के धार में कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम का काम पिछले 4 सालों से चल रहा है. इस डैम की अनुमानित लागत लगभग 304.44 करोड़ है. इलाके में हुई जबरदस्त बारिश के बाद निर्माणाधीन बांध (Dhar Karam River Dam) में जैसे ही पानी का दवाब बढ़ा तो गुरूवार शाम बांध के एक हिस्से में मिट्टी का कटाव शुरू हो गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक ठीक कर लिया गया था. सुबह दूसरे जगह पानी का रिसाव शुरू हो गया. इस पूरे मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने काग्रेस का 8 सदस्यीय जाँच दल गठित किया है, जो उन्हें जल्द रिपोर्ट सौंपेगा.

धार। नदी पर बने डैम में हुए रिसाव के बाद मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और साथ ही आठ सदस्यीय जांच दल गठित किया है. जो मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति की जांच कर कांग्रेस अध्यक्ष को रिपोर्ट देगा. बांध को लेकर जानकारी सामने आई है कि 12 घंटे के अंदर इस बांध में दो अलग-अलग जगहों से पानी का रिसाव हुआ. (Dhar Karam River Dam)

Dhar Karam River Dam एक नहीं 2 जगह से हुआ डैम में रिसाव, बांध का पानी किया जा रहा खाली, आर्मी की एक कंपनी अलर्ट मोड पर

कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्य समिति: धार जिले में भरूड़पुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डेम में हुए भारी भ्रष्टाचार, गुणवत्ताहीन निर्माण एवं अनियमितताओं के कारण लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण धार-खरगोन के लगभग 18 गांव खाली कराए गए हैं. उक्त संबंध में जांच हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जांच समिति का गठन किया गया है. साथ ही पत्र में जल्द ही रिपोर्ट पेश करने को बोला गया है.

  • बालमुकुंद सिंह गौतम, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धार
  • उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री एवं विधायक, गंधवानी जिला धार
  • हनी बघेल, मंत्री एवं विधायक कुक्षी (धार)
  • संजय शुक्ला, विधायक इंदौर
  • विशाल पटेल, विधायक देपालपुर (इंदौर)
  • प्रताप ग्रेवाल, विधायक सरदारपुर (धार)
  • प्राचीलाल मेडा विधायक धरमपुरी (धार)
  • डॉ. हीरा अलावा, विधायक मनावर (धार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.