एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 9:15 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news on etv bharat

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Objectionable Slogans Raised शुजालपुर में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में हुई थी नारेबाजी, 60 लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज

मोहर्रम के जुलूस नारेबाजी की घटना भीमपुरा इलाके में सामने आई थी. जहां डीजे के साथ चल रही भीड़ में से कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे, जिसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो वायरल की जांच के बाद 60 लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

MP Assembly Monsoon Session विधानसभा का मॉनसून सत्र 13 सितंबर से, ऑनलाइन कामकाज पर रहेगा जोर

एमपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 13 सितम्बर से शुरू हो रहा है, जो पांच दिन तक चलेगा. मॉनसून सत्र में पुरानी तारीखों में पूछे गए सवाल ही मान्य होंगे जिसकी आखिरी तारीख 1 जुलाई थी. बता दें कि पहले 25 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू हो रहा था और लिखित सवाल पूछने के लिए 1 जुलाई तक का समय दिया गया था. मॉनसून सत्र में ऑनलाइन कामकाज पर फोकस रहेगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी दूसरे राज्यों की तर्ज पर पेपरलेस विधानसभा बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

MP Weather Update पूरे प्रदेश में अगले 7 दिनों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, कई जिले रेड अलर्ट पर, पश्चिमी एमपी में बाढ़ की चेतावनी

मध्यप्रदेश में आगामी 24 घंटों में सभी संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. भोपाल, विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, गुना, देवास, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, सागर, शिवपुरी के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश में बारिश को देखते हुए पश्चिमी मध्य प्रदेश में बाढ़ की आशंका जताई गई है.

Tiranga on Mount Elbrus पर्वतारोही भावना डेहरिया ने स्वतंत्रता दिवस पर यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा

पर्वतारोही भावना डेहरिया ने यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एल्ब्रुस पर स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर इतिहास रच दिया. 15 महीने की बेटी की मां भावना डेहरिया 22 मई 2019 को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर फतेह हासिल कर चुकी हैं.

Clean City Indore अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से होगा इंदौर का कचरा कलेक्शन, जानिए कैसे मेंटेन होती है शहर की स्वच्छता

देशभर में अवशेष प्रबंधन की मिसाल बन चुका इंदौर अब कचरा कलेक्शन में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का उपयोग करेगा. आज इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के सभी वार्डों में तैनात डीजल गाड़ियों के स्थान पर कचरा कलेक्शन के लिए नई इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का शुभारंभ करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की अनूठी पहल की है.

MP Heavy Rain सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए , हैदरगढ़ में बहा तिरंगे के रंग में रंगा झरना

घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी के सतपुड़ा डैम के सोमवार को 7 गेट खोले गए. डैम के 7 गेट 3-3 फीट तक खोलकर तवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से नदी में पानी छोड़ने से तवा नदी भी उफान पर आ गई है. इसकी वजह से सिवानपाट गांव में रपटे के ऊपर से बाढ़ का पानी जा रहा है. घोड़ाडोंगरी चोपना मार्ग बंद कर दिया गया है. मार्ग बंद होने से करीब 40 गांव का घोड़ाडोंगरी तहसील से संपर्क टूट गया है. विदिशा के हैदरगढ़ में बारिश के मौसम में पहाड़ों से पानी गिरता है, जिससे अत्यंत मनोरम झरने का दृश्य बनता है.

75th Independence Day प्रभारी मंत्रियों ने अपने अपने जिलों में मनाया स्वतंत्रता दिवस, बारिश की वजह से कई जगह छोटा करना पड़ा कार्यक्रम

75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है. मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सहित तमाम नेताओं ने ध्वजारोहण किया. आईए जानते हैं कौन से मंत्री ने कहां ध्वजारोहण किया.

MP Satellite Survey बारिश से बर्बाद हुई फसल का सर्वे सेटेलाइट से होगा , किसानों ने की मुआवजे की मांग

किसानों द्वारा लगातार की जा रही सर्वे और मुआवजे की मांग के बाद अब कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि बारिश से बर्बाद हुई फसल का सर्वे अब पटवारी नहीं बल्कि सेटेलाइट से होगा.

75th Independence Day उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देखें आजादी के जश्न की तस्वीरें

शहडोल में स्वतंत्रा दिवस काफी उत्साह पूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इसके अलावा गांधी स्टेडियम में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. साथ ही जिले भर में जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया. प्रभारी मंत्री ने कन्या हाई स्कूल सिंहपुर में स्वरूचि भोज में हिस्सा लिया. तस्वीरों में देखिए स्वतंत्रता दिवस की मनमोहक झलकियां,

MP Rainfall एमपी में भारी बारिश से उफनी नदियां, तवा, बरगी और जोहिला डैम के गेट खोले गए

मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. डैम में भी पानी लबालब भर गया है, जिसकी वजह से तवा बांध से सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.