Shivraj Visit Datia दतिया पहुंचे CM चौहान, पीतांबरा पीठ पर की पूजा अर्चना

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 5:23 PM IST

Shivraj Visit Datia

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दतिया पहुंचे, इस दौरान प्रभारी मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक ने की उनकी अगवानी की. इसी के साथ प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सीएम से जनप्रतिनिधियों का परिचय कराय. Shivraj Visit Datia

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने लगभग आधे घंटे गर्भ गृह में बैठकर माई की पूजा की और महाभारत कालीन भगवान बन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया. तमाम अटकलों के बीच मुख्यमंत्री का मां पीतांबरा के दरबार में पहुंचना चर्चा का विषय है. Shivraj Visit Datia

दतिया पहुंचे सीएम ने पीतांबरा पीठ पर की पूजा अर्चना

दर्शन के बाद सुखद महसूस कर रहे सीएम: मां बगलामुखी को सियासत की देवी माना जाता है, ऐसी में मुख्यमंत्री का तमाम अटकलों के बीच माई की शरण में पहुंचना और पूजा करने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मां के दरबार में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगुरु स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि "बहुत दिनों से मां के दर्शन करने की मन में इच्छा थी, बाढ़ से आहत था अब माई की शरण में आकर सुखद महसूस कर रहा हूं. आज मैंने माई के दर्शन कर प्रदेश की सुख शांति समृद्धि की कामना की."

CM Shivraj Singh in Mirzapur मां विंध्यवासिनी की पत्नी संग की पूजा, माता से देश-प्रदेश पर आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की

ये रहे मौजूद: मुख्यमंत्री शिवराज के दतिया दौरे पर प्रदेश के लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़, दतिया नगर पालिका अध्यक्ष शांति प्रशांत ढेगुला ,विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया ने बुके देकर अगवानी की. इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने जनप्रतिनिधियों से सीएम का परिचय कराया. इस दौरान भाजापा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, संभागायुक्त आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक राजेश चावला, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे. cm shivraj Worship at Pitambara Peeth

Last Updated :Aug 28, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.