शासकीय मॉडल स्कूल से 4 विद्यार्थियों का सुपर हंड्रेड में चयन, आप भी कर सकते हैं एप्लाई

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 10:18 AM IST

Government Model Higher Secondary School Damoh

दमोह के चार स्टूडेंट ने सुपर हंड्रेड (Super 100) में चयनित होकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इनमें से 2 स्टूडेंट सरिता पिता महेश चक्रवर्ती एवं सत्यम पिता प्रदीप साहू को स्कूल प्राचार्य अजय सिंघई ने तिलक लगाकर भोपाल के लिए सहर्ष विदाई दी.

दमोह। शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चार स्टूडेंट ने सुपर हंड्रेड (Super 100) में चयनित होकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इनमें से 2 स्टूडेंट सरिता पिता महेश चक्रवर्ती एवं सत्यम पिता प्रदीप साहू को स्कूल प्राचार्य अजय सिंघई ने तिलक लगाकर भोपाल के लिए सहर्ष विदाई दी.

बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
इस दौरान बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर शिक्षक पप्पू राय, राजेश भीमटे,राम किशोर शर्मा ,उमेश शर्मा, संध्या सिंघई, जगदीश सिंह, अर्चना नेमा, आरती अवस्थी ,विजय मेहरा सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे.

सुपर-100 क्या है (What is super 100)
साल 2013 में सुपर 100 योजना की शुरूआत की गई थी, जिसकी देखरेख मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा की जाती है. सरकार द्वारा इसे शुरू करने का उद्देश्य मेधावी छात्रों को खोजना था. इसके तहत हर जिले से 10वीं में टॉप करने वाले छात्रों को इंदौर और भोपाल के सबसे प्रसिद्ध सरकारी स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाता है. इसके साथ ही उन्हें अन्य कोचिंग भी दी जाती है, जैसे- इंजीनियरिंग, मेडिकल और सीए.

सुपर-100 के लिए पात्रता (Eligibility for super 100)
सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में शामिल होने का मापदंड दसवीं में 85 फीसदी है. वहीं अनुसूचित-जाति और जनजाति वर्ग के लिए 75 फीसदी अंक होने चाहिए. परीक्षा में शामिल होने के पहले विद्यार्थियों के माता-पिता का सहमति-पत्र भी लिया जाएगा.

कैसा होता है प्रश्न पत्र (Exam Pattern for super 100)
100 अंकों के प्रश्न-पत्र में गणित, जीव विज्ञान और वाणिज्य समूह के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें वैकल्पिक प्रश्न होते हैं. इनका जवाब छात्रों को ओएमआर सीट पर भरना होता है.

क्या होता है सलेक्शन के बाद
इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी श्रेष्ठ सरकारी स्कूल में मुफ्त एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा इन विद्यार्थियों को दो साल तक प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी.

स्कूल खुलने के बाद डिप्रेशन में आ गए बच्चे, मोबाइल न मिलने पर हो जाते हैं परेशान

यह हैं सुपर 100 योजना की विशेषताएं
चयनित मेधावी छात्र-छात्राओें को भोपाल व इंदौर के स्कूल मुफ्त एडमिशन के साथ नि:शुल्क रहने और खाने-पीने का खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा. 11 वीं व 12 वीं की पढ़ाई के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी मुफ्त में कराई जाएगी. इंजीनियरिंग, आईआईटी, जेईई, सीए, मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग कर सकेंगे. छात्रों को खुद के खर्च के लिए हर महीने 150 रुपए मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.