Bundelkhand Medical College: डॉक्टरों की घोर लापरवाही, बिना जांच किए कर दिया बच्ची का ऑपरेशन, चली गई आंखों की रोशनी

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:32 AM IST

Bundelkhand Medical College

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. बुखार से पीड़ित एक बच्ची का डॉक्टरों ने जबरन ऑपरेशन कर दिया. होश आने पर उसकी आंखों की रोशनी चली गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इधर बीएमसी में ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी, डॉक्‍टरों को बचाने का काम कर रहे हैं.(Negligence of Bundelkhand Medical College)

दमोह। सागर का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) अजब-गजब है. यहां पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है कि वह सुर्खियां बन जाती हैं. ताजा मामले ने मेडिकल कॉलेज पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं. हड्डीरोग व‍िभाग में 10 साल की बच्‍ची के पैर के दूसरे ऑपरेशन में डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही की है. ऑपरेशन के बाद से बच्‍ची को दोनों आंखों से द‍िखना बंद हो गया है. अब डॉक्‍टर अपनी गलती को छ‍िपाने के ल‍िए परिजनों पर जबरन भोपाल ले जाने का दबाव बना रहे हैं.

बिना जांच किये ऑपरेशन: जानकारी के अनुसार, बंडा निवासी माखन लोधी की 10 वर्षीय बेटी र‍िया का तीन महीने पहले एक्सीडेंट हो गया था. उसके पैर का ऑपरेशन कर घुटने और जांघ के बीच हड्डी रॉड (इम्‍प्‍लांट) डाली गई थी. 21 जुलाई को उसे दोबारा दूसरे ऑपरेशन के लिए बीएमसी बुलाया गया था. ज‍िसमें उसके पैर की हड्डी से रॉड वापस निकालना था. लेकिन बच्ची को तेज बुखार था, यह बात उसके परिजनों ने स्‍टाफ को बताई थी. लेक‍िन मेडिकल स्टॉफ ने परिजनों की कोई बात नहीं सुनी. डॉक्‍टरों ने भी बिना जांच किए ही उसका ऑपरेशन कर द‍िया. करीब 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर नहीं लाया गया बल्कि उसे पीआईसीयू (Pediatric Intensive Care Unit) में भर्ती कर दिया गया.

होश आया तो बच्ची बोली मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा: जब 9 साल की बच्ची को होश आया तो उसने कहा कि मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. बच्ची की मां सव‍िता लोधी का कहना है कि ''डॉक्‍टरों ने बड़ी लापरवाही की है. उन्हें बताया भी गया था कि बच्ची को बुखार है लेकिन उन्होंने जबरन ऑपरेशन कर दिया. 9 द‍िन बाद भी उसको ठीक तरह से दिखाई नहीं दे रहा है. अभी भी उसको बहुत हल्का ही दिखता है. जिससे वह लोग घबराए हुए हैं''.

Gath Medicine Center : शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और मोटापे का इलाज सिर्फ एक बैक्टीरिया से, देश का पहला गठ मेडिसन सेंटर खुलेगा सागर में

ऑपरेशन के दौरान बंद हो गई थी धड़कन: पीड़िता की मां सविता ने बताया कि ''ऑपरेशन होने के बाद भी जब उसे थिएटर से 4 घंटे तक बाहर नहीं लाए तो स्‍टाफ और डॉक्‍टरों से इस बारे में पूछा. तो उन्होंने बताया कि ऑपरेशन तो ठीक हो गया था लेकिन बच्‍ची के द‍िल की धडकन, बंद हो गई थी. बहुत प्रयास करके उसे वापस लाए हैं. घटना के बाद डॉक्टर अपनी गलती छुपाने के लिए परिजनों पर ही आरोप लगा रहे हैं''. उनका कहना है कि बच्ची के परिजनों ने बताया ही नहीं कि उसे बुखार था. जबक‍ि ऑपरेशन से पहले दर्जनों जांचे होती हैं.

ब्रेन में क्लॉटिंग से हुई समस्या: बीएमसी में ऑर्थोपेडिक विभाग (Orthopedic Department) के एचओडी डॉ. राजेश जैन का कहना है कि ''र‍िया की आंखों की रोशनी चली गई. मुझे इसकी जानकारी मिली है. उसके पैर का ऑपरेशन सेकंड यून‍िट के डॉक्‍टरों ने क‍िया है. लेकिन इसमें डॉक्टरों की लापरवाही नहीं है. मरीज की एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) कराई है जिसमें उसमें ब्रेन में ब्‍लड क्‍लॉट‍िंग पाई गई है. डॉक्टर बच्ची का इलाज कर रहे हैं नियमानुसार सहमति पत्र पर भी परिजनों ने हस्ताक्षर किए थे''.
(Negligence of Bundelkhand Medical College) (Doctors operation girl without check up) (Girl lost her eyesight)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.