MP Damoh : दमोह में सफाई के दौरान स्कूली वैन में सिलेंडर से विस्फोट, वाहन जलकर राख

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 7:54 PM IST

cylinder exploded in school van

दमोह में गुरुवार दोपहर में एक स्कूल वैन में सिलेंडर विस्फोट हो जाने के कारण आग लग गई. विस्फोट के कारण अफरा-तफरी मच गई. घटना के दौरान वैन खाली थी और चालक उसकी सफाई कर रहा था. किसी तरह लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई. दमोह जिले में इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. cylinder exploded in school van, van burnt down

दमोह। दमोह- सागर हाईवे पर सरखड़ी के निकट गुरुवार को स्कूल वैन में विस्फोट हो गया. निताई पब्लिक स्कूल में यह वैन बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाई गई थी. सीएनजी गैस से संचालित बैन में बड़ा सिलेंडर रखा हुआ था. बच्चों को छोड़ने के बाद जब वैन चालक वैन की सफाई कर रहा था, उसी वक्त अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरी वैन धू धूकर जलने लगी. गनीमत यह रही कि घटना के समय में कोई भी उसमें सवार नहीं था.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची : घटना की जानकारी मिलते ही सागर नाका पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा एवं स्टाफ मौके पर पहुंच गया. वैन किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और क्या उसका नंबर है. इस बात का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एकदम तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. कोई कुछ समझ पाता इसके पहले वैन से आग की लपटें उठने लगी.

थाना परिसर के पीछे झाड़ियों में अज्ञात कारण से लगी आग, कई जब्त वाहन जले

लगातार हो रहे हादसे : गौरतलब है कि 3 दिन पूर्व ही हटा में भी इसी तरह एक चलती हुई वैन में अचानक आग लग गई थी. उस वैन में बच्चे सवार थे, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हो पाई थी. लगातार दमोह जिले में इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन परिवहन विभाग तथा पुलिस कोई भी करवाई नहीं कर रही है. आखिरकार कैसे बिना परमिशन और बिना परमिट के इस तरह से गैस सिलेंडर से स्कूल की वैन चलाई जा रही हैं. cylinder exploded in school van, van burnt down

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.