Damoh MP बिजली तार जोड़ने के दौरान लगा करंट, बचाने आया बेटा भी चपेट में, दोनों की मौत

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 1:40 PM IST

Father son died Damoh MPharat

कभी-कभी जरा सी लापरवाही भारी पड़ जाती है. ऐसा ही मामला जिले की तेंदूखेड़ा क्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूर तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम बम्होरी में सामने आया. यहां करंट लगने से पिता- पुत्र की मौत हो गई. बिजली तार जोड़ने के चक्कर में करंट लगा. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. Father son died Damoh MP, Both died electrocution

दमोह। ग्राम बम्हौरी माल में इंदर सिंह के खेत में बने कमरे की रात में लाइट बंद थी. बिजली चालू करने के लिए वह स्वयं बिजली तारों को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान करंट का तेज झटका लगने से वह जमीन पर गिर गए. बिजली लाइन उनके शरीर पर गिर गई.

बचाने आया बेटा भी आया चपेट में : करंट लगने से गिरने के साथ ही इंदर सिंह की तेज चीख निकली. इसे सुनकर उसका बेटा मूरत सिंह दौड़ता हुआ कमरे में पहुंचा. वहां जमीन पर गिरे पिता को पकड़कर उठाने की जैसे ही उसने कोशिश में वह भी करंट की चपेट में आ गया. पिता व पुत्र दोनों ही करंट के तार से रात भर चिपके पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई है. जब काफी देर तक दोनों पिता-पुत्र वापस घर नहीं लौटे तो परिवार की महिलाओं को चिंता हुई और उन्होंने उनकी खोज शुरू कर दी.

Indore Peacock Tribute जन्माष्टमी पर करंट लगने से हुई मोर की मौत, लोगों ने विधि-विधान से किया राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार

घर की महिलाएं पहुंची घटनास्थल पर : सुबह जब वह खेत में बने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. महिलाओं के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब उन्हें बेसुध देखा तो करंट का तार अलग करके डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने जांच कर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. Father son died Damoh MP, Both died electrocution

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.