वादा ना भूल! कहां हैं 2 करोड़ नौकरियां, मंत्री कुलस्ते बोले-पुराना हिसाब तो कर लो, लेकिन महंगाई हमारे कंट्रोल में नहीं

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:01 PM IST

congress protest

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन (Prime minister Narendra Modi Birthday) पर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रही है, तो कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस (National Unemployment Day) मना रही है. कांग्रेस सरकार को 2 करोड़ नौकरियों का वादा याद दिला रही है, तो बीजेपी का दावा है कि कि वही गरीबों की सच्ची हितैषी है.

छिंदवाड़ा/कटनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन (Prime minister Narendra Modi Birthday) को कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रही है. छिदंवाड़ा में भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली और ताली बजाकर केन्द्र सरकार और पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का कहना है कि केन्द्र में कांग्रेस के 60 साल और बीजेपी के करीब 13 साल के राज की तुलना हो, पता चल जाएगा किसने देश के गरीब के लिए असल में काम किया है.

वादा ना भूल! कहां हैं 2 करोड़ नौकरियां, मंत्री कुलस्ते बोले-पुराना हिसाब तो कर लो
पीएम मोदी का जन्मदिन, कांग्रेस मना रही बेरोजगार दिवस

विधानसभा युवक कांग्रेस ने ताली और थाली बजाकर केन्द्र सरकार और पीएम नरेन्द्र मोद के खिलाफ नारेबाजी (Protest Against Modi Government) की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रही है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा नहीं कर पाई है. उल्टा इस सरकार ने करोड़ों लोगों की रोजी रोटी छीन ली है. गूंगी बहरी सरकार को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा याद दिलाने के लिए ताली और थाली बजाकर बेरोजगार दिवस मना रहे हैं.

कांग्रेसियों ने किए जूते पॉलिश

होशंगाबाद में भी यूथ कांग्रेस ने इटारसी के जयस्तम्भ चौक पर बेरोजगारी दिवस (National Unemployment Day) मनाया. कांग्रेसियों ने जूते पालिस की दुकान लगाई और हाथ ठेले पर फल सब्जी बेचकर अनूठा प्रर्दशन किया. यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस 100 दिनों तक सांकेतिक प्रर्दशन करेगी.इस दौरान सब्जी फल बेचने के अलावा चायऔर पकोड़े भी बेचेंगे.

'महंगाई हमारे कंट्रोल में नहीं'

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (Prime minister Narendra Modi Birthday) को कांग्रेस बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) के रूप में मना रही है तो बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान चला रही है. कटनी आए केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हैं. कुलस्ते ने कहा कि आजादी के बाद देश में करीब 60 साल तक कांग्रेस की सरकार रही है, जबकि सिर्फ 13 साल बीजेपी की सरकार रही है. ऐसे में हिसाब-किताब होना चाहिए, कि देश के गरीब लोगों के बारे में किस सरकार ने कितना काम किया. रही विरोध प्रदर्शन की बात, तो ये कांग्रेस का धर्म है.

पीएम के जन्मदिवस पर कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस, सतना में जीतू पटवारी ने बेची चाय

महंगाई पर कुलस्ते ने कहा कि ये सरकार के कंट्रोल (Inflation Out Of Control) में नहीं है. पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम अंतरराष्ट्रीय एंजेसियों पर निर्भर करते हैं. ऐसे में महंगाई के लिए सरकार को दोष देना ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.