Chhindwara Loot Case: छिंदवाड़ा लूट का आतंकी और नक्सली कनेक्शन की आशंका, ATS कर रही पड़ताल

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:43 PM IST

Chhindwara Loot Case

छिंदवाड़ा में ज्वेलरी शॉप में लूट के प्रयास और व्यापारी को गोली मारने की घटना में नया खुलासा हुआ है. मामले में आरोपी का आतंकी और नक्सली कनेक्शन होने की आशंका के चलते एटीएस और एसटीएफ पड़ताल में जुट गई है.

छिन्दवाड़ा। शहर के छोटी बाजार मेन रोड में दुर्गा ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास और सराफा व्यापारी को गोली मारने की वारदात में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी संदीप यादव ने पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसके दोस्त ने व्यापार करने करीब दस लाख रुपए लिए और धोखेबाजी कर दी. वहीं मामले में आरोपी का आतंकी और नक्सली कनेक्शन होने की भी आशंका जताई जा रही है. एटीएस और एसटीएफ इस एंगल में पूछताछ और पड़ताल कर रही है.

क्यों बनाई लूट की योजना: ज्वेलर्स गोलीकांड की जांच कर रहे टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि संदीप यादव ने बैंक लोन लेकर साल 2021 में दोस्त जितेन्द्र को टैंट और कैटरिंग व्यापार करने लगभग दस लाख रुपए दिए थे. संदीप ने ससुर से भी 12 लाख रुपए जितेन्द्र को दिलाए थे. जितेन्द्र ने संदीप और उसके ससुर दोनों को धोखा दे दिया. उसे इसी बात की नाराजगी थी कि दोस्त ने उसे धोखा दिया है. इसके बाद से सेना की नौकरी में भी उसका मन नहीं लगा तो मार्च 2022 में छुट्टी पर आने के बाद से वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद से लगातार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. आर्थिक तंगी दूर करने उसने व्यापारी से लूट की योजना बनाई थी.

आतंकी और नक्सली कनेक्शन की हो रही जांच: संदीप ने बताया कि दोस्त से बदला लेने की मंशा से वह हथियार लेने बिहार गया था. वहां से लौटते वक्त ट्रेन में सिपाही से विवाद हुआ और उसने चाकू से हमला कर उसकी कार्बाइन गन छीनकर फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस जबलपुर और एसटीएफ बालाघाट भी सक्रिय हो गई है. आरोपी का आतंकी और नक्सली कनेक्शन तो नहीं इस एंगल में पूछताछ और पड़ताल की जा रही है. इधर कार्बाइन गन लूट और सिपाही की हत्या के मामले में यूपी रेलवे पुलिस भी दो दिनों से आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.

छिंदवाड़ा लूट का यूपी कनेक्शन, मऊ विधायक के गनर की हत्या कर बंदूक लूटकर लाया था आरोपी

पत्नी के कहने पर ड्यूटी के लिए निकला, पहुंचा बिहार: बताया जा रहा है कि संदीप यादव की पत्नी उस पर वापस ड्यूटी ज्वाइन करने दबाव बना रही थी. अगस्त 22 में वह घर से ड्यूटी पर जाने निकला था. वह ड्यूटी पर न जाकर वह यहां-वहां भटकता रहा. इस दौरान वह देशी कट्टा लेने बिहार भी गया था. वहां भी उसे देशी कट्टा दिलाने का झांसा देकर एक बदमाश उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था.

ट्रेन में विवाद के बाद सिपाही की हत्या: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 25 अक्टूबर 2022 को आरोपी संदीप यादव श्रमजीवी एक्सप्रेस की दिव्यांग बोगी में सवार हुआ था. इसी बोगी में यूपी के मऊ की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक सुहेब मन्नू अंसारी का गनर राकेश कुमार चौधरी भी मौजूद था. राकेश ने संदीप को दिव्यांग बोगी में बैठने से मना किया था. इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ और संदीप ने राकेश पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. संदीप ने बोगी में मौजूद आठ से दस यात्रियों को डराने धमकाने के बाद राकेश की कार्बाइन गन लूटकर यूपी के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.