लाचार किसान! न मिला मक्का का वाजिब दाम, अब खाद की पड़ी मार

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:26 AM IST

fertilizer

छिंदवाड़ा में एक ओर तो किसानों को मक्का के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. वहीं अब खाद महंगे होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ गई है. ऐसे में किसान रबी की फसल बोने के लिए परेशान हो रहे हैं.

छिंदवाड़ा। जिले में मक्का का उम्मीद के मुताबिक भाव नहीं मिल पाने से चिंतित किसानों की खाद के बढ़े दामों ने मुसीबत बढ़ा दी है. रबी सीजन में खाद के दाम बढ़ गए हैं. ऐसे में एनपीके के दाम 1175 रुपये से 1470 रुपये प्रति बोरी हो गई है.

खाद के लिए किसान हो रहे परेशान.

डीएपी की किल्लत ने दूसरे खादों के भी बढ़ाए दाम
रबी की सीजन में लगने वाली खाद डीएपी एनपीके और पोटाश होती है. इसके बाद यूरिया की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. हालांकि डीएपी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. डीएपी पर्याप्त मात्रा में किसानों को नहीं मिल पा रही है. वहीं एनपीके खाद के दाम 1470 रुपए प्रति बोरी हो गए हैं, जो कि पहले 1175 रुपए प्रति बोरी थे. पोटाश के दामों में भी उछाल आया है. 850 रुपए प्रति बोरी के दाम 1000 रुपये प्रति बोरी हो गए हैं. एक बोरी में 50 किलो खाद आता है. ऐसे में रबी की बोनी की तैयारियों में जुटे किसानों को खाद की महंगाई से जूझना पड़ रहा है.

मक्के के सही दाम नहीं मिलने से किसान परेशान
केंद्र सरकार द्वारा एमएसपी तय होने के बाद भी किसानों का मक्का मध्य प्रदेश सरकार खरीद नहीं रही है. इसकी वजह से किसानों को सही भाव नहीं मिल पा रहे है. केंद्र सरकार ने 1870 रुपये प्रति क्विंटल मक्के के दाम तय किए हैं, लेकिन कृषि उपज मंडी में 1500 रुपए प्रति क्विंटल तक ही मक्का बिक रही है. अब खाद के दामों में इजाफा होने से किसानों पर दोहरी मार पड़ गई है.

राजनीति की 'खाद' ! DAP पर प्रदेश में संग्राम, मंत्री बोले- किल्लत तो है, किसान देखें 'दूसरा रास्ता'

सरकार खाद की कमी होने से कर रही इनकार
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाने छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश के कृषि विकास हो किसान कल्याण छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी खाद की किल्लत नहीं है. यह विपक्षी पार्टी द्वारा बनाया हुआ झूठा प्रचार है जबकि हकीकत खुद किसान बयां कर रहे हैं कि ना तो फसल का सही दाम मिल रहा है और ना खाद मिल पा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.