मुझे मेरे पति से बचाओ! पैसों के लिए पति ने पत्नी को बेचा, अब नाबालिग साली पर है गंदी नजर

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:15 PM IST

Husband sold wife for money then tried to rape minor sister-in-law

कहते हैं शादी सात जन्म का पवित्र बंधन है, पर इस रिश्ते में जब लालच-हवश या शक का दीमक लगता है तो इस रिश्ते को खोखला कर देता है, ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि एक पति पैसों के लिए पहले अपनी पत्नी को बेच (Husband sold wife for money) दिया और अब जीजा नाबालिग साली पर गंदी नजर रख रहा है. पत्नी किसी तरह वहां से भागकर आई और अपनी बहन और पिता को लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंच गई क्योंकि थाने पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने अपने पति पर सनसनी खेज आरोप लगाया है, डीआईजी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने अपने ही पति पर पैसों के लिए उसे राजस्थान में बेचने (Husband sold wife for money) का आरोप लगाया है, महिला ने डीआईजी को बताया कि उसके पति ने उसे पैसों के लिए राजस्थान में बेच दिया था और अब वह उसकी छोटी नाबालिग बहन पर गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए हुए है, वह उसका यौन शोषण करने की भी कोशिश कई बार कर चुका है.

EOW के छापे में करोड़पति निकला समन्वय अधिकारी रमेश पटले, अब तक की कुल कमाई थी 35 लाख

नाबालिग साली पर जीजा की गंदी नजर

मतगंवा थाना क्षेत्र निवासी मीना (बदला हुआ नाम) अपनी नाबालिग बहन और पिता को साथ लेकर डीआईजी ऑफिस पहुंची, जहां उसने एक आवेदन देकर अपने पति से खुद को और अपनी बहन को बचाने की गुहार लगाई है, यह आवेदन उसने अपनी नाबालिग बहन के नाम पर दिया है, आवेदन पत्र में लिखा है कि आरोपी मंगेश अहिरवार (काल्पनिक नाम) उसे बाजार घुमाने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की, आवेदिका 16 साल की नाबालिग है. पीड़िता का कहना है कि वह अपने पिता एवं बहन के साथ शिकायत करने मतगंवा थाने गई थी, पर वहां किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी, जिसके बाद उसे डीआईजी के पास आना पड़ा.

पैसों के लिए पति ने मुझे बेच दिया: पत्नी

आवेदिका की बड़ी बहन ने बताया कि उसके पति का चाल-चलन ठीक नहीं है, करीब एक साल पहले वह पैसों के लिए उसे ही राजस्थान में बेचकर भाग गया था, बड़ी मुश्किल से वह वहां से जान बचाकर वापस अपने घर आई है और अब उसका पति उसकी छोटी नाबालिग बहन (man tried to rape minor sister-in-law) पर बुरी नजर रख रहा है. DIG विवेक राज सिंह ने पीड़िता को हर संभव मदद देने एवं आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.