मंदिर के गेट पर डांस करने वाली लड़की ने मांगी माफी, देखें वो VIDEO जिसपर महंतों ने दिया था सामाजिक बहिष्कार का अल्टीमेटम

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:05 PM IST

aarti sahu

डांसर आरती साहू को मंदिर के सामने फिल्मी गानों पर डबिंग करते हुए डांस करना भारी पड़ गया. डांसर आरती साहू ने अपने डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसके बाद उनका जमकर विरोध हुआ.मंदिर के महंतों ने आरती का सामाजिक बहिष्कार करने की धमकी थी वहीं हिंदू संगठन और बजरंग दल ने मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी. इसके बाद आरती ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक और वीडियो शेयर किया है.

छतरपुर। छतरपुर। मंदिर के मुख्य द्वार पर डांस का वीडियो बनाकर विवादों में फंसी आरती साहू ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव (Aarti sahu exclusive interview) बातचीत की. इस बातचीत में आरती साहू ने न सिर्फ अपना पक्ष रखा, बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का भी जिक्र किया. आरती साहू ने माफी मांगते (Aarti apologizes) हुए कहा कि वह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहती थीं, और अगर किसी की धार्मिक भावनाएं मेरे वीडियो बनाने से आहत हुई हैं, तो उसको लेकर उसे बेहद अफसोस है. जिसके लिए मैं हाथ जोड़कर माफी मांग रही हूं.

आरती साहू
लड़की के डांस का वीडियो.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था

आपको बता दें कि डांस करने वाली आरती साहू ने जनराय टोरिया मंदिर परिसर में सेकेंड हैंड जवानी... गाने पर डांस किया था. इसका वीडियो सामने आने के बाद जमकर विरोध हुआ हिंदूवादी संगठनों ने मामले में आपत्ति दर्ज जताई और मंदिर के महंत ने भी युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. विरोध के बाद डांसर आरती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए माफी मांग ली. उन्होंने वीडियो में कहा है कि उनका धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, अगर ऐसा हुआ है, तो मै इसके लिए माफी मांगती हूं. आपको बता दें कि आरती साहू यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपने खुद के बनाए शॉर्ट वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. उनके यूट्यूब पर 25 लाख फॉलोअर्स भी हैं. आरती छतरपुर जिले की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया पर मंदिर के सामने गानों पर डबिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार उसका विरोध हो रहा है. बजरंग दल (Bajrang Dal) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग करते हुए, लोगों से उसका सामाजिक बहिष्कार करने की मांग भी की थी.

आरती के गले की फांस बना वीडियो
छतरपुर की रहने वाली आरती साहू (Aarti Sahu) का सोशल मीडिया पर जमकर दबदबा है. पूरे देश में आरती साहू के वीडियोज खूब देखे जाते हैं. लोग जमकर लाइक और फॉलो भी करते हैं. वहीं कई लोग अश्लीलता के चलते आरती साहू का विरोध भी करते हैं, लेकिन मंदिरों के सामने बनाए गए वीडियो जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, यह वायरल वीडियो आरती साहू के लिए गले की फांस बन गए हैं.

Watch Video: काली-काली जुल्फों की जगह लहराते हैं Golden Chains, ऐसा है रैपर डैन सुर के फैशन का जलवा

बजरंग दल ने जताया विरोध, महंतों ने दिया अल्टीमेटम
बजरंग दल विभाग सह संयोजक सौरभ खरे का कहना है कि वह संबंधित मामले में न सिर्फ पुलिस के पास मामला लेकर जाएंगे. बल्कि आरती के ऊपर हिंदू धर्म को अपमानित करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराएंगे. वहीं मंदिर के महंत भी अब इस मामले को लेकर बेहद सख्त हैं. महंत श्रृंगारी महाराज का कहना है कि मंदिर के मुख्य द्वार पर जिस तरह से वीडियो बनाया गया है, यह बेहद आपत्तिजनक है. जिस लड़की ने यह वीडियो बनाया है, उसके परिवार के लोगों को बुलाया जाएगा और उनसे बात की जाएगी. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरती साहू ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें मंदिर के द्वार पर बनाए गए वीडियो को लेकर माफी मांगी गई है.

इंस्टाग्राम पर हैं 20 लाख से अधिक Followers
बता दें कि आरती साहू के सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram Followers) पर 20 लाख से अधिक फ्लॉवर्स हैं. साथ ही फेसबुक रील्स (Facebook Reels) पर आरती डूइट परफॉर्मेंस करती हैं और लाखों लोग उसे फॉलो भी करते हैं. आरती छतरपुर जिले की रहने वाली हैं. सोशल मीडिया पर मंदिर के सामने गानों पर डबिंग करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार उसका विरोध हो रहा है. बजरंग दल (Bajrang Dal) ने एफआईआर की मांग करते हुए, लोगों से उसका सामाजिक बहिष्कार करने की मांग की है.

Last Updated :Sep 27, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.