रामनवमी पर निकली शोभायात्रा : कांग्रेस बीजेपी हुई भगवामय, जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:58 PM IST

Procession on Ram Navami in Burhanpur

भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई. पहली बार युवतियों ने अखाड़े में लेझीम डांस कर चल समारोह में शामिल हुई. ढोल-नगाड़े के धुन पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया. (Ram Navami shobha yatra)

बुरहानपुर। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई. एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम के उद्घोष से शहर गूंज उठा. वहीं उपनगर लालबाग में 2 साल बाद रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कोरोना काल के चलते दो साल से रामनवमी का पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा रहा था, लेकिन इस बार भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. (Burhanpur Congress BJP turned saffron)

बुरहानपुर में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा

भगवान की निकाली गई झांकी: रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा में भगवान राम सीता, नौ देवियां और हनुमान जी की झांकी निकाली गई. पहली बार युवतियों ने भी अखाड़े में लेझीम डांस कर चल समारोह में शामिल हुई. इस दौरान बीजेपी, कांग्रेस नेताओं सहित युवा झूमते नाचते नजर आए. साथ ही ढोल-नगाड़े सहित अखाड़े की टीम मौजूद रही. शोभा यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव भी शामिल हुए, उन्हें भी युवाओं ने नाचने और झूमने पर मजबूर कर दिया. काफी संख्या में लोग जय श्री राम लिखा झंडा लेकर घूम रहे थे.

रामनवमी 2022 : भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन ​सीएम शिवराज सिंह, कन्याओं को कराया भोजन

राम की पालकी को कंधे पर उठाया: इस शोभायात्रा में सबसे आकर्षण का केंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव रहे. इस शोभायात्रा में अरुण यादव ने भक्ती गीतों पर हाथ में भगवा झंडा थामकर जमकर डांस किया. वहीं बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मांदल बजाया. यात्रा में श्री राम की पालकी को जनप्रतिनिधियों सहित लोगों ने अपने कंधे पर उठाया. (Ram Navami 2022 Shobha yatra in Burhanpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.