महाराष्ट्र से नेपाल जा रही बस को पुलिस ने वापस लौटाया

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:30 PM IST

Police returned the bus going from Maharashtra to Nepal

बुरहानपुर के पास बिरोदा गांव में महाराष्ट्र से नेपाल जा रही बस को पुलिस ने रोक दिया और वापस लौटा दिया, वहीं मौके पर प्रशासन को कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया, ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

बुरहानपुर। एमपी महाराष्ट्र बॉर्डर के पास जिले के बिरोदा गांव में महाराष्ट्र के रत्नागिरी से नेपाल जा रही बस को ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने रोक दिया और आगे ने जाने दिया, इस बस में नेपाल के मजदूर थे, जो रत्नागिरी में मजदूरी करते थे, लॉकडाउन के बाद से नेपाल जा रहे हैं. दरअसल प्रशासन के आदेश के मुताबिक राज्य में दूसरे राज्य के वाहनों को प्रवेश कई शर्तों के साथ अनुमति है लेकिन इस बस में करीब 80 मजदूर सवार थे और किसी के भी पास RTPCR रिपोर्ट नहीं थी ऐसे में पुलिस ने बस चालक को वापस भेज दिया.

महाराष्ट्र से नेपाल जा रही बस को पुलिस ने वापस लौटाया

वहीं सूत्रों के मुताबिक यह बस प्रदेश के किसी मंत्री की है. मजदूरों से नेपाल जाने के लिए 3500-3500 रुपए लिए हैं. वहीं बस कुछ दूर तक वापस जाने के बाद रुक गई और रात 8 बजे से लेकर 2 बजे तक हंगामा होता रहा, लेकिन बिना किसी सुरक्षा के जाने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, क्योंकि पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों के ऑटो और गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई करता है. वहीं मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.