MP Panchayat Sarpanch महिला सरपंच का सराहनीय काम, गहने गिरवी रख गांव में लगवाए CCTV

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 4:17 PM IST

mp panchayat sarpanch

बुरहानपुर के ग्राम पंचायत झिरी में छेड़छाड़, चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर नजर रखने यहां की नव निर्वाचित महिला सरपंच ने सराहनीय काम किया है. महिला सरपंच ने खुद के गहने गिरवी रखकर गांव में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. जिसकी पूरे गांव में तारीफ हो रही है.mp panchayat sarpanch,burhanpur mortgaged jewelry cctv camera installed, Burhanpur News

बुरहानपुर। जिले के ग्राम पंचायत झिरी की नव निर्वाचित महिला सरपंच ने अपने सुहाग की निशानी मंगलसूत्र और माला 80 हजार में गिरवी रखकर पंचायत में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं. गांव में बीते माह एक बच्चे का अपहरण हुआ था. गांव में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से बच्चे को तलाश करने में परेशानी हुई थी. इसके बाद महिला सरपंच ने यह प्रेरणादायी कदम उठाया है. अब सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद ग्राम झिरी पंचायत हाईटेक हो गया है. इसके अलावा बुरहानपुर जिला आधार कार्ड से वोटर आइडी लिंक करने में भी देश में नंबर वन बन गया है. mp panchayat sarpanch,burhanpur mortgaged jewelry cctv camera installed, Burhanpur News

अपने गहने गिरवी रखकर लगावाए सीसीटीवी: ग्राम पंचायत झिरी की महिला सरपंच आशा विकास कैथवास ने पंचायत का कार्यभार संभालने के बाद अपने जेवर गिरवी रखकर 80 हजार लागत से सीसीटीवी कैमरे पंचायत में लगवाए हैं, जिससे कोई भी घटना, दुर्घटना चोरी, छेड़खानी व अपहरण जैसी घटनाएं अब कैमरों मे कैद होगी. जिससे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को आसानी होगी. सरपंच आशा कैथवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामवासियों की सुरक्षा व चुनावी मुद्दा भी था. जिसके चलते हमने हाइवे किनारे और पंचायत में 80 हजार के HD क्वॉलिटी और नाइट विजन मोड के 4 कैमरे लगाए हैं.

महिला सरपंच ने गहने गिरवी रखकर लगवाए सीसीटीवी

महिला सरपंच के काम की हो रही तारीफ: बता दें कि सरपंच ने पंचायत का कार्यभार संभाला, उस समय आचार संहिता के चलते लेन-देन बंद होने और नए सरपंच की डीएससी तैयार नहीं होने के कारण रुपये मिलने में विलंब हो रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी तत्काल लगाना जरूरी था. शासकीय सहायता का इंतजार नहीं कर पाए और अपने आभूषण गिरवी रख खुद के खर्चे से सीसीटीवी कैमरे लगाए. उनके इस निर्णय को सरपंच पति विकास केथवास ने भी स्वीकारा और ग्रामीणों की सुरक्षा व पंचायत को हाइटेक बनाने व घटनाओं पर पैनी नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया. जिसकी जिले में खूब चर्चा हो रही है. हालांकि जो पैसे सरपंच के सीसीटीवी कैमरे लगाने में खर्च हुए, वह पंचायत मद से उन्हें वापस मिल जायेंगे. जिले में यह पहली महिला सरपंच हैं जिन्होंने पंचायत में दुर्घटना, छेड़खानी, चोरी, व अपहरण जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने और पंचायत को हाइटेक बनाने खुद के आभूषण गिरवी रख दिए.

Indore Women Video Viral: इंदौर में अवैध वसूली के विरोध पर महिलाओं का बवाल, विवाद के दौरान महिला ने उठाई तलवार


परिचन पत्र को आधार से लिंक करने में बुरहानपुर पहले: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश के सभी जिलों में मतदाता परिचय पत्र को आधार से लिंक करने का महा अभियान चलाया जा रहा है. इस काम में भी बुरहानपुर जिले ने देश में उपलब्धि हासिल की है. जिला प्रशासन की खास रणनीति और बीएलओ की मेहनत रंग ला रही है. जिले के 5 लाख 57 हजार 730 मतदाता को इपिक आधार से लिंक किया जा चुका है, जिसके बाद बुरहानपुर देश का ऐसा पहला जिला बन गया है. जहां सबसे पहले शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार लिंक का काम पूरा किया गया है.(mp panchayat sarpanch) (urhanpur mortgaged jewelry cctv camera installed) ( Burhanpur News)

Last Updated :Sep 15, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.