Burhanpur Mayor Elections: बुरहानपुर मेयर की सीट पर माधुरी पटेल का कब्जा, कांग्रेस प्रत्याशी को 588 वोटों से हराया

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 1:55 PM IST

BJP Candidate Madhuri Patel won by 588 votes

बुरहानपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को 588 वोटों से हराकर महापौर की कुर्सी हासिल की है. बुरहानपुर नगर निगम पर बीजेपी का पिछले 15 सालों से कब्जा है.(Burhanpur Mayor Elections Results) (BJP Candidate Madhuri Patel won by 588 votes)

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में महापौर की सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया है. भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल (BJP Candidate Madhuri Patel) ने 588 वोट से जीत हासिल की है. उन्होंने सीधे मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी (Congress Candidate Shahnaz Ansari) को हराया. बुरहानपुर में पांचवें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी लगभग 500 वोट से आगे चल रही थीं. लेकिन अंतिम राउंड में माधुरी पटेल ने बढ़त ली और महापौर कि कुर्सी पर कब्जा जमा लिया. माधुरी पटेल को 52629 तो शहनाज को 52241 वोट मिले. वहीं औवेसी की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी उभरकर आई. उसके खाते में 10322 वोट पड़े.

  • बुरहानपुर नगर निगम में @BJP4MP को विजय का आशीर्वाद देकर भाई-बहनों ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम आपका यह विश्वास खण्डित नहीं होने देंगे।

    महापौर प्रत्याशी बहन श्रीमती माधुरी पटेल जी व साथी कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई! #हर_नगर_भाजपा

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई: बुरहानपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा ''माधुरी पटेल को विजय का आशीर्वाद देकर भाई-बहनों ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. हम आपका यह विश्वास खण्डित नहीं होने देंगे. महापौर प्रत्याशी बहन माधुरी पटेल जी व साथी कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई! #हर_नगर_भाजपा''.

Vidisha Municipal Council Election: विदिशा में 27 सीटों पर भाजपा ने लहराया परचम, कांग्रेस-निर्दलीय के खाते में 6-6 सीटें

बुरहानपुर बीजेपी का गढ़: बुरहानपुर नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा 15 सालों से है. यहां फिर बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला था है. हालांकि इस बार ओवैसी की पार्टी ने यहां दम लगाया. लेकिन उनके प्रत्याशी जीत से महरुम रह गए. बुरहानपुर नगर निगम में 2005 से 2020 तक बीजेपी के महापौर रहे. यहां नगरीय क्षेत्र में वोटर्स की संख्या 1.77 लाख है. 89 हजार महिला, 88 हजार पुरूष, 914 अन्य है. जातिगत बात करें तो यहां 28 हजार बनिया कास्ट के मतदाता, 30 हजार तेली, गुजराती, 6 हजार सिंधी,35 हजार अंसारी मुस्लिम, 50 हजार मुस्लिम, 14 हजार हरिजन समाज, 30-35 हजार कुनबी, माली समाज के मतदाता हैं.

चार भाषाओं की जानकार हैं माधुरी पटेल: भाजपा ने पूर्व महापौर माधुरी पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वे पाटीदार गुजराती समाज से ताल्लुक रखती हैं. माधुरी पटेल काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने बीए तक शिक्षा ग्रहण की है. सबसे खास बात ये है कि वे चार भाषाओं हिंदी,अंग्रेजी, गुजराती और मराठी की जानकार हैं. उनका रिकॉर्ड साफ-सुधरा है. उनके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है. माधुरी पटेल के साथ ही उनके पति भी महापौर रह चुके हैं.
(MP Urban Body Elections) (Burhanpur Mayor Elections Results) (BJP Candidate Madhuri Patel won by 588 votes) (Congress Mayor Candidate Shahnaz Ansari defeat in Burhanpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.