Burhanpur News खदान के पानी मे डूबने से 1 युवक की मौत, 2 को बचाया

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 4:43 PM IST

Burhanpur man died

डोंगरगांव के पास स्थित बंद पड़ी खदान में बैलों को नहलाने गए तीन युवक डूब गए. जहां दो युवकों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है जबकि एक युवक की मौत हो गई है.

बुरहानपुर। जिले के डोंगरगांव के पास स्थित बंद पड़ी गिट्टी खदान के गड्ढे में भारी जल भराव वाले स्थान से तीन युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

खदान में डूबने से युवक की मौत

दो को रेस्क्यू कर बचाया- घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य अनिल राठौर ने कहा की अवैध गिट्टी खनन से बंद पड़ी गिट्टी खदानों में जल भराव की स्थितियां बनी है. जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. प्रशासन को समय रहते इस समस्या का निराकरण करना चाहिए जिससे आमजन को दोबारा जान ना गंवाना पड़े. बता दें कि पोला पर्व के दिन बंद पड़ी खदान के पानी में बैलों को नहलाने गए तीन युवक गहरे पानी में उतर गए. जिसके कारण पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका है.

Betul News: तवा नदी में नहाने गये दो बच्चे डूबे, लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद मिले दोनों के शव

खदान को तुरंत बंद करवाने की मांग- मामला ग्राम पंचायत डोंगरगांव के समीप स्थित बंद पड़ी गिट्टी खदान का है. इस घटना की जानकारी के बाद इलाके में मातम छा गया है. त्यौहार के दिन गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई घटना के बाद गमगीन है. इधर युवक की मौत से ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन से बंद पड़े खदान को तत्काल बंद करवाने की मांग की है. इनका कहना है कि यह हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. खदान को तुरंत भरवाया जाए ताकि अगली बार इस तरह की कोई जान-माल की घटना ना हो.

Last Updated :Aug 26, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.