Good News: रेल यात्रियों की होने वाली है बल्ले बल्ले, तीन राज्यों से एमपी के इंदौर के लिए शुरू होगी वंदे भारत! जानें रूट
Published: Nov 10, 2023, 9:50 AM


Good News: रेल यात्रियों की होने वाली है बल्ले बल्ले, तीन राज्यों से एमपी के इंदौर के लिए शुरू होगी वंदे भारत! जानें रूट
Published: Nov 10, 2023, 9:50 AM

Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता के कारण ही भारतीय रेलवे इसकी संख्या में लगातार इजाफा कर रहा है, फिलहाल कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले नहीं तो चुनाव के ठीक बाद रेलवे एक नहीं बल्कि 3 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेगा. आइए जानते हैं रूट-
Vande Bhart Express: एक ओर दीपावली पर जहां प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को दीवाली बोनस और गिफ्टस दे रही है, ऐसे में भारतीय रेलवे कैसे रहता. दरअसल रेलवे ने भी यात्रियों को दीपावली धमाका देते हुए 3 नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबर है कि दीवाली के पहले या फिर ठीक चुनाव बाद देश को 3 नई वंदे भारत ट्रेन मिल जाएंगी, जो कि अलग-अलग रूटों पर चलेंगी.
किन रूटों पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: देश के दिल यानि मध्य प्रदेश के बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पहले से ही तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं- इंदौर से जयपुर, इंदौर से भीलवाड़ा और इंदौर से सूरत. इंदौर से जयपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उज्जैन और रतलाम में हॉल्ट हो सकता है. रेलवे बोर्ड ने कोचिंग विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत पश्चिम रेलवे के मुंबई और उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मुख्यालय में ट्रेन की समय-सारणी तैयार की जा रही है.
नए रूप में दिखेगी वंदे भारत ट्रेन: भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब नए रंग-रूप में नजर आएगी. अभी तक वंदे भारत ट्रेनें सफेद और नीले रंग की थीं, लेकिन अब इसका रंग परिवर्तन किया जा रहा है. रेलवे की चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को नारंगी (भगवा) और ग्रे रंग में तैयार किया है. इसके साथ ही ट्रेन के लोगो में भी चीते के चिह्न को शामिल किया गया है.
नई वंदे भारत ट्रेन में 25 बदलाव: नई वंदे भारत ट्रेन में लगभग 25 बदलाव किए गए हैं, जिनकी जानकारी पहले ही दे दी गई थी. नारंगी रंग में तैयार की गई इस ट्रेन का प्रयोगी चलाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इसलिए कहा जा रहा है कि दीवाली के पहले रेलवे इसे शुरु कर सकता है.
एमपी में कितनी वंदे भारत ट्रेन: फिलहाल इंदौर से भोपाल तक केवल एक वंदे भारत ट्रेन चलती है, जिसमें अधिकांश सीटें खाली रहती है, क्योंकि इंदौर से भोपाल आने-जाने के लिए यात्रियों के पास कई साधन हैं. बात करें एमपी की तो अब तक भोपाल से ग्वालियर, भोपाल से रीवा, भोपाल से जबलपुर, भोपाल से नई दिल्ली और इंदौर से भोपाल से के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों को सेवा प्रदान कर रही हैं.
Disclaimer: यह खबर पब्लिक डोमेन में उपलब्ध सूचनाओं और रेलवे सूत्रों के आधार पर लिखी गई है. डेट्स और रुट में बदलाव संभव है.
