Uma Bharti का पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का Tweet, कांग्रेस ने उठाये कई सवाल

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 12:34 PM IST

Uma Bharti Tweets to be free from family bondage congress raised questions

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पारिवारिक बंधन से मुक्त होने का संकल्प लिया है. ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने अपने उपनाम से भारती हटा दिया है और खुद को "दीदी मां " कहलाने की इच्छा व्यक्त की है. उमा भारती के इस ट्वीट पर कांग्रेस हमलावर हो गई है और उमा से कई सवाल पूछे हैं. (Uma Bharti Tweets to be free from family bondage)

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी बात रखने के लिए आजकल सोशल मीडिया का सहारा ज्यादा लेने लगी हैं. उमा भारती पिछले कई दिनों से ट्वीट कर कुछ ऐसी बात कह देती हैं जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में आ जाती हैं. शनिवार को भी उन्होंने एक के बाद एक 17 ट्वीट कर डालें, जिसमें उन्होंने अपने आध्यात्मिक जीवन से लेकर अभी तक की बात कह डाली. ट्वीट में अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने कहा कि वे परिवारजनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हैं और खुद भी पारिवारिक बंधनों से मुक्त हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा कर दी कि वो अब दीदी मां कहलाएंगी.

  • 11. मैं तो पूरे संसार से प्रेम करती हूं इसमें वह भी शामिल हैं, हां एक परिवार की इकाई के तौर पर कोई एक परिवार की जगह आप सब मेरे परिवार हो जाइए, अब मेरा परिवार भी मुझसे मुक्त होकर आगे बढ़े तथा मैं भी उनसे मुक्त होऊं एवं आप सब मेरा परिवार बन जाइए।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 7. मेरे गुरु ने 30 साल पहले मुझे कहा था सारे विश्व के साथ अपने परिवार पर भी दया एवं करुणा रखना किंतु आसक्ति या मोह मत रखना, उसी बात को 30 साल बाद श्री विद्यासागर जी महाराज ने विस्तार दिया। भारती, भारत की है, सबकी 'दीदी मां' बन जाओ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने उठाये सवाल : इस ट्वीट के बाद उमा भारती राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई है. कांग्रेस ने उनके उपनाम को हटाने पर निशाना साधा, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने पूछा कि एक व्यक्ति जब सन्यास लेता है, तो वह पहले ही परिवार से मुक्त हो जाता है फिर परिवार से मुक्त होने की बात कहां से आ रही है.

कांग्रेस ने उठाये कई सवाल

MP: ये है उमा भारती से 'दीदी मां' बनने की कहानी, जानें किसकी आज्ञा से त्यागा पारिवारिक मोह का बंधन

इसलिए परिवार को भी त्याग दिया: साध्वी उमा भारती ने अब अपने परिवार से भी संन्यास ले लिया है. उमा भारती ने ट्वीट करके यह ऐलान किया है की वह अपने घर परिवार को त्याग कर अब पूरे देश को ही अपना परिवार समझेंगी. साथ ही उमा भारती ने खुद को दीदी मां कहलाने की इच्छा भी जताई है. उमा भारती ने एक के बाद एक 16 ट्वीट करके इसके पीछे की वजह भी बताई है. उमा भारती ने कहा है की उनके गुरु विद्यासागर जी ने उन्हें यह निर्देश दिए थे. हालांकि, उमा भारती पहले से ही सन्यासी हैं और वह 30 साल पहले गृहस्थ जीवन से संन्यास ले चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने 17 नवंबर से घर परिवार और रिश्तेदारों का भी त्याग करने का ऐलान किया है. उधर, कांग्रेस चुटकी लेती हुई नजर आ रही है. (MP Former Chief Minister) (MP Former CM Uma Bharti) (Uma Bharti Become worlds didi maa) (Uma Bharti Tweets to be free from family bondage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.