मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:25 PM IST

मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में केस दर्ज कराया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कांग्रेस ने साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के महासचिव अमन दुबे फेसबुक पर ''सीएम कमलनाथ फैंस'' नाम का ग्रुप संचालित करते हैं, जिसमें वे सरकार की जनकल्याण से जुड़ी खबरों को शेयर करते हैं. अमन दुबे ने बताया कि वे सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी इस पर करते हैं.

सीएम कमलनाथ


10 जून को अमन दुबे ने ग्रुप में एक फोटो डाली थी, जिसमें ''मुख्यमंत्री कमलनाथ आपका सेवक आपके साथ'' मैसेज दिया गया था. जिस पर अनिल राणा किंग दिनेश नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज कर अमन दुबे से साक्ष्य मंगाए हैं.
इस मामले में अमन दुबे ने तुरंत साइबर सेल के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज की थी.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सोशल मीडिया बम से उड़ाने की धमकी देने का मामले में साइबर सेल में एफआइआर दर्ज की गई है। दरअसल मप्र कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के महासचिव अमन दुबे फेसबुक पर एक सीएम कमलनाथ फैंस नाम का ग्रुप संचालित करते थे।जिसमें कमलनाथ सरकार की जनकल्याण से जुड़ी खबरों को शेयर करते थे। इसी ग्रुप में 10 जून को अनिल राणा किंग दिनेश नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले में साइबर सेल ने मामला दर्ज कर अमन दुबे से साक्ष्य मंगाए हैं।


Body:दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के महासचिव अमन दुबे ने बताया कि वह फेसबुक पर CM KAMALNATH FANS नाम से एक ग्रुप संचालित करते हैं। इस ग्रुप में मुख्यमंत्री कमलनाथ से जुड़ी खबरें हैं और उनकी जनहितैषी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं। 10 जून को अमन दुबे ने ग्रुप में एक फोटो डाली थी। जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ आपका सेवक आपके साथ मैसेज दिया गया था। जिस पर भाजपा समर्थक अनिल राणा और अनिल राणा किंग दिनेश ने पहले उस पोस्ट पर अभद्र भाषा और गालियां लिखी और फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस मामले में अमन दुबे ने तुरंत साइबर सेल के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत दर्ज की ट्विटर पर हुई शिकायत को एफ आई आर के रूप में दर्ज करने के बाद साइबर सेल ने अमन दुबे से साक्ष्य मंगाए हैं।


Conclusion:बाइट - अमन दुबे - शिकायतकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.