Panchayat Election MP 2022 : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, पोलिगं पार्टियां रवाना

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 11:49 AM IST

Polling parties leave first phase voting

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भोपाल जिले के फंदा विकासखंड में 266 और बैरसिया विकासखंड में 309 मतदान केंद्र पर 25 जून को मतदान होगा।मतदान के लिए सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है. शुक्रवार सुबह को मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया गया व इसके बाद ओल्ड कैंपियन ग्राउंड के सभी दलों को रवाना किया गया. (Three tier panchayat elections) (Polling parties leave first phase voting)

भोपाल। भोपाल जिले की 10 जिला पंचायत व 50 जनपद वार्डों और 222 ग्राम पंचायत में होगा 25 जून को मतदान होगा. जिले में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत के 10 वार्डों के अलावा जनपद पंचायत फंदा और जनपद पंचायत बैरसिया के 25-25 वार्ड के साथ ही फंदा की 96 ग्राम पंचायतों और बैरसिया जनपद पंचायत में 126 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान कल

सामान्य और संवेदनशील मतदान केंद्र : जिले में फंदा जनपद पंचायत में 243 सामान्य, 15 संवेदनशील, 8 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. जनपद पंचायत बैरसिया में 205 सामान्य, 91 संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं. इस प्रकार जिले में 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. फंदा और बैरसिया विकास खंडों को मिलाकर मतदान केंद्रों की कुल संख्या 575 है. इसके अतिरिक्त 115 मतदान केंद्र अतिरिक्त रूप से बनाए गए हैं. इस प्रकार जिले में कुल 690 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल जिले में पंचायत निर्वाचन के लिए स्थानीय निर्वाचन शाखा के पास 3000 बड़ी मतपेटियां उपलब्ध हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 2 मतपेटियों को उपलब्ध कराया गया है. 1600 बड़ी मतपेटी अतिरिक्त तौर पर उपलब्ध हैं.

MP Election 2022: मध्यप्रदेश में 107 वार्डों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले-भाजपा के विकास के कार्यों से जनता खुश

रीवा में भी पहले चरण की तैयारियां पूरी : मतदान निर्धारित मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी. मतदान कराने के लिए रीवा जिले के विकासखण्ड नई गढ़ी, मऊगंज तथा हनुमना में बनाये गये वितरण स्थलों से मतदान दल सुबह 10 बजे रवाना किये गए. मतदान सामग्री सुबह 7 बजे से वितरित की गई. रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने प्रशासनिक अमले के साथ तीनों विकासखण्डों का भ्रमण कर चुनाव के लिए की जा तैयारियों का जायजा लिया. (Three tier panchayat elections) (Polling parties leave first phase voting)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.