Nitish Kumar Politics बिहार में बदले राजनीतिक समीकरणों का ये है MP कनेक्शन, जानें कब और कैसे लिखी गई सत्ता पलटने की स्क्रिप्ट

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:33 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 7:22 PM IST

Bihar political connection with MP

जयप्रकाश आंदोलन (JP Movement) से निकले नायक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) को बिना आवाज़ किए बड़ा झटका दे दिया. झटका भी उस वक्त में दिया जब फुल फॉर्म में चल रही बीजेपी 6 साल के भीतर 4 राज्यों में सरकारें गिरा चुकी है. बिहार में बीजेपी को बड़ा सदमा देने का सेहरा भले नीतीश कुमार के सिर पर हो. लेकिन इस सियासी खेल की बिसात पहले ही बिछा दी गई थी. नीतिश कुमार के इस मास्टर स्ट्रोक के पीछे का क्या है एमपी कनेक्शन. ये जानने के लिए ज़रा पीछे चलना पड़ेगा. Nitish Kumar Politics, New political picture in Bihar, Bihar political connection with MP, Role of Sharad Yadav in Bihar, Laloo Yadav and Sharad Yadav, News equations in Bihar, Nitish Kumar Sharad Yadav Laloo Yadav, Bihar Political Connection With MP

भोपाल। कुछ महीने पहले शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के विलय के साथ क्या इस पटकथा का पहला हिस्सा लिखा जा रहा था. उस वक्त शरद यादव ने बयान जारी किया था कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए बिखरे जनता परिवार को एक साथ लाने की मेरी लगातार कोशिशों का ये पहला जरूरी कदम है. 2022 में अब जब नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव के परिवार से हाथ मिलाया है तो इसमें मध्यप्रदेश के जबलपुर से ताल्लुक रखने वाले शरद यादव की भूमिका कितनी है? यह जानना जरूरी है. Nitish Kumar Politics, Bihar Political Connection With MP

Bihar political connection with MP
बिहार की राजनीति का एमपी कनेक्शन

शरद यादव का बयान क्या नज़ीर बन गया ? करीब पांच महीने पहले शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय किया था. तब इसके पीछे के जो कारण बताए थे, उसमें उन्होंने कहा था कि देश में जो मौजूदा राजनीतिक हालात हैं उनमें जनता दल की अलग-अलग शाखाओं को एक साथ करने के प्रयासों के तहत उन्होंने ये कदम उठाया है. शरद यादव और नीतीश कुमार पहले भी लंबे समय तक एक साथ रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड और समता पार्टी का विलय हुआ. नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने थे तो पहले भी शरद यादव ने अहम भूमिका निभाई थी.

Bihar political connection with MP
बिहार की राजनीति का एमपी कनेक्शन

तीनों का सियासी अखाड़ा एक : नीतीश कुमार, लालू यादव और शरद यादव के बीच सियासी मतभेद होते रहे हैं. दूरियां भी बढ़ीं. लेकिन इन दूरियों की उम्र बहुत लंबी नहीं रही. इसकी वजह ये कि ये तीनों एक विचार और एक ही सियासी ज़मीन से आते हैं. सियासी नफा -नुकसान में कभी राहें इधर उधर हो भी जाएँ. लेकिन इनकी बुनियाद और जिस राजनीति के ये पैरोकार हैं, वो हमेशा से एक हैं.

बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

क्या बोले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव : बिहार की नई सियासी तस्वीर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आरजेडी नेता शरद यादव कहते हैं "मैंने हमेशा इस बात का प्रयास किया है कि एक विचार की पार्टियां हमेशा एक साथ खड़ी हों. वर्तमान राजनीति की जो परिस्थितियां हैं, उसमें ये सबसे ब़ड़ी ज़रूरत है. इसकी शुरुआत मैंने पांच महीने पहले आरजेडी में अपनी पार्टी के विलय के साथ कर दी थी. मेरी ही पहल पर 2015 में महागठबंधन बना था. 2022 में फिर एक बार जो एक विचार की पार्टियां एक साथ हुई हैं तो ये तय मानिए कि बिहार की जमीन से 2024 में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ राजनीतिक जंग जीती जाएगी. ये महागठबंधन की सरकार नहीं, साझा सरकार है." (bihar political crisis)

Last Updated :Aug 10, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.