Republic Day 2023 में जश्न की हटी बंदिशें, तैयारी में जुटे अफसरों की मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता

Republic Day 2023 में जश्न की हटी बंदिशें, तैयारी में जुटे अफसरों की मौसम विभाग ने बढ़ाई चिंता
एमपी में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) के जश्न की बंदिशें तो 3 साल बाद हट गई, लेकिन इस बीच भोपाल में गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे अफसरों को मौसम वैज्ञानिकों की इस भविष्यवाणी ने चिंता में डाल दिया है.
भोपाल। राजधानी में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन इस तैयारी में जुटे अफसरों को पेशानी पर बल हैं. इसका कारण मौसम वैज्ञानिकों द्वारा की गई वह भविष्णवाणी हैं, जिसमें बताया गया है कि इस बार 26 जनवरी पर भोपाल में बादल छाए रहेंगे. बूंदाबांदी भी हो सकती है.
बारिश होने की संभावना: राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरशाेर से चल रही है. इस दौरान वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने घोषणा कर दी कि इस बार 26 जनवरी पर बारिश होने की संभावना है. इसके पहले वर्ष 2017 में भी गणतंत्र दिवस पर भोपाल में बारिश हुई थी. ऐसा बीते 12 साल में तीन बार हुआ है. बारिश के आसार केवल भोपाल ही में नहीं, बल्कि आसपास के जिले विदिशा, रायसेन में भी हैं. इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी में भी इसकी संभावना जताई है. यह सिलसिला तीन दिन तक चल सकता है. यदि ऐसा हुआ तो इस बार लोगों की परेड देखने की चाहत भी खराब हो सकती है. गौरतलब है कि इसके पहले वर्ष 2015 में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले और एक दिन बाद में लगातार तीन दिन बारिश हुई थी.
सावधान! भारी बारिश करेगी परेशान, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
3 साल बाद शामिल होंगे बच्चे: राजधानी में तीन साल बाद बच्चों के गणतंत्र दिवस में शामिल होने की बात सामने आई है. कोविड के कारण यह राेक लगी थी. यही कारण है कि राज्य सरकार इस बार राज्य स्तरीय आयोजन के साथ जिला मुख्यालयों पर भी जोरदार तैयारी कर रही है. इस बार के आयोजन में हॉर्स और डॉग स्क्वाड की बड़ी परेड होगी. यही इस बार का आकर्षण भी रहेगा. इसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन, आरएएफ, सीनियर एनसीसी कैडेट, सीआईएएफ के जवानों के साथ शौर्य दल और एनएसएस के लोग भी परेड में हिस्सा लेंगे. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. मैदान में घोड़े ना फिसले, इसके लिए लाल मुरम डाली जा रही है.
